OnePlus आज लॉन्च करेगा 7,000mAh बैटरी वाले दो दमदार 5G फोन, 100W फास्ट चार्जिंग भी मिलेगी
वनप्लस आज भारत में नॉर्ड 5 और नॉर्ड सीई 5 लॉन्च करेगा। इवेंट दोपहर 0200 बजे यूट्यूब पर लाइव होगा जिसमें स्मार्टवॉच टैबलेट और ईयरबड्स भी पेश किए जा सकते हैं। नॉर्ड 5 में 7000mAh बैटरी 100W चार्जिंग और स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिप होगा। नॉर्ड सीई 5 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट 8GB रैम और 7100mAh बैटरी हो सकती है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वनप्लस ने हाल ही में अपना एक कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप OnePlus 13s पेश किया था जिसके बाद अब कंपनी मिड-रेंज सेगमेंट में भी दो नए फोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी आज भारत में दो नए डिवाइस नॉर्ड 5 और नॉर्ड सीई 5 को पेश करेगी।
फोन का लॉन्च इवेंट 2:00 बजे लाइव किया जाएगा। इस इवेंट को कंपनी के YouTube चैनल पर स्ट्रीम किया जाएगा। स्मार्टफोन के साथ साथ कंपनी इस इवेंट में नई स्मार्टवॉच, एक टैबलेट और नए TWS ईयरबड्स भी पेश कर सकती है। चलिए वनप्लस के इन दोनों अपकमिंग डिवाइस के बारे में विस्तार से जानते हैं...
OnePlus Nord 5 के खास फीचर्स
नॉर्ड 5 में इस बार 7,000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी जो उन यूजर्स को काफी ज्यादा पसंद आएगी जो पूरे दिन काम, मनोरंजन या गेमिंग के लिए अपने डिवाइस पर काफी ज्यादा डिपेंड रहते हैं। साथ ही डिवाइस में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल सकता है, जो इसे सेगमेंट में सबसे फास्ट चार्जिंग वाले डिवाइस में से एक बना देगा।
नॉर्ड 5 में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिप देखने मिलेगा। रिपोर्ट्स से पता चलता है कि फोन में एक फ्लैट OLED पैनल होगा जो 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करेगा। स्क्रीन का साइज 6.74 इंच हो सकता है।
#ContestAlert Alright Nord experts, it’s your time to shine. Guess the price of the all-new #OnePlusNord5 and stand to win one for yourself! #GuessThePrice #UpYourGame pic.twitter.com/rl18KEfKLU
— OnePlus India (@OnePlus_IN) July 7, 2025
डिजाइन के मामले में डिवाइस पिछले मॉडल के डुअल-टोन बैक से हटकर एक क्लीन लुक ऑफर करेगा। डिवाइस में वर्टिकल पिल-शेप्ड कैमरा मिलेगा। कैमरा के मामले में भी फोन काफी शानदार होने वाला है जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
OnePlus Nord CE 5 के खास फीचर्स
Nord CE 5 ज्यादा किफायती ऑप्शन होने वाला है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच OLED डिस्प्ले मिलेगी। डिवाइस में पावरफुल MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट देखने को मिल सकता है, जिसके साथ 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलेगी। साथ ही यह फोन 7,100mAh की बड़ी बैटरी भी ऑफर करेगा। जिसमें 80W तक की फास्ट चार्जिंग देखने को मिल सकती है।
इस डिवाइस में भी शानदार 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 8-मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिल सकता है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए डिवाइस में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है।
यह भी पढ़ें- OnePlus का 7100mAh बैटरी वाला सस्ता 5G फोन, बजट में देगा फ्लैगशिप वाली फील
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।