8 जुलाई को OnePlus की नई तिकड़ी से उठेगा पर्दा! मिड-रेंज में मिलेगी फ्लैगशिप फील, जानें कैसे
वनप्लस 8 जुलाई को भारत में वनप्लस बड्स 4 और नॉर्ड 5 सीरीज के दो नए डिवाइस लॉन्च करने वाला है। कंपनी का दावा है कि नॉर्ड 5 सीरीज में स्नैपड्रैगन 8 सीरीज का चिपसेट होगा और यह सस्ते में फ्लैगशिप-ग्रेड पावर देगा। जबकि वनप्लस बड्स 4 में डुअल ड्राइवर और हाई-रेज ऑडियो सपोर्ट मिलेगा।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वनप्लस अगले महीने 8 जुलाई को भारत में वनप्लस बड्स 4 वायरलेस इयरफोन्स के साथ नॉर्ड 5 सीरीज के दो नए डिवाइस वनप्लस नॉर्ड 5 और वनप्लस नॉर्ड CE 5 लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने हाल ही में इसकी घोषणा करते हुए बताया है कि 8 जुलाई, 2025 को दोपहर 2 बजे वनप्लस समर लॉन्च इवेंट (OnePlus Summer Launch Event) में ये तीन नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जाएंगे। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...
सस्ते में फ्लैगशिप-ग्रेड पावर
इन नए प्रोडक्ट्स के लॉन्च से पहले हर बार की तरह इस बार भी कंपनी इन्हें टीज करना शुरू कर दिया है। खास तौर से वनप्लस नॉर्ड 5 सीरीज को लेकर कंपनी का कहना है कि यह मिड-रेंज स्मार्टफोन के बड़ा अपग्रेड लेकर आ सकता है जिससे यूजर्स को सस्ते में फ्लैगशिप-ग्रेड पावर मिलेगी, जबकि वनप्लस बड्स 4 के साथ यूजर्स को फ्लैगशिप साउंड क्वालिटी मिल सकती है।
वनप्लस नॉर्ड 5 सीरीज के स्पेक्स
वनप्लस का कहना है कि नॉर्ड 5 स्नैपड्रैगन 8 सीरीज चिपसेट पेश करने वाला सीरीज का पहला डिवाइस बन जाएगा। यह Snapdragon 8s Gen 3 के साथ आ सकता है, जो Nord 4 के Snapdragon 7 Plus Gen 3 से एक बड़ा अपग्रेड होगा। Nord 5 में 144Hz डिस्प्ले देखने को मिलेगा, क्योंकि यह 144Hz तक की स्पीड पर Call of Duty Mobile और Battlegrounds Mobile India (BGMI) रन कर रहा है।
COD मोबाइल वनप्लस के इस नए फोन पर 144fps पर रन कर सकता है, जबकि BGMI में यह फ्रेम इंटरपोलेशन 90fps तक लिमिटेड है। इसके अलावा, OnePlus LPDDR5X RAM का इस्तेमाल कर रहा है।
इतना ही नहीं फोन को ठंडा रखने के लिए इसमें कूलिंग के लिए यह एक खास सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है जो OnePlus के अनुसार – OnePlus 13 के जैसा है जिसमें एक बड़ा 7,300 मिमी हीट डिसिपेशन सरफेस एरिया और ग्राफीन थर्मल्स हैं जिन्हें क्रायो-वेलोसिटी VC कूलिंग कहा जाता है। हालांकि कंपनी ने अभी तक नॉर्ड सीई 5 के हार्डवेयर डिटेल्स का खुलासा नहीं किया है।
OnePlus Buds 4 के स्पेक्स
स्मार्टफोन के साथ साथ इस बार कंपनी वनप्लस बड्स 4 भी पेश करने वाली है जिसमें डुअल ड्राइवर, डुअल DAC, साथ ही हाई-रेज LHDC 5.0 और 3D ऑडियो सपोर्ट देखने को मिलने वाला है। इतना ही नहीं ये बड्स गेम मोड में 47ms अल्ट्रा-लो लेटेंसी को भी सपोर्ट करेंगे। कंपनी इन बड्स को जेन ग्रीन और स्टॉर्म ग्रे कलर ऑप्शन में पेश करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।