OnePlus Nord 5 के लॉन्च से पहले Nord 4 की गिरी कीमत, देखें ये कमाल की Deal
OnePlus Nord 5 और Nord CE 5 के लॉन्च से पहले OnePlus Nord 4 पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। यह फोन फ्लिपकार्ट पर 27111 रुपये में लिस्टेड है जबकि इसकी वास्तविक कीमत 32999 रुपये थी। इस फोन में 8GB RAM 256GB स्टोरेज और स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट जैसे शानदार फीचर्स हैं। OnePlus Nord 4 को कम कीमत पर खरीदने का यह बेहतरीन अवसर है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वनप्लस ने हाल ही में OnePlus Nord 5 और Nord CE 5 के लॉन्च की घोषणा की है जिसे 8 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस लॉन्च से पहले ही कंपनी ने पुराने मॉडल पर बड़ा डिस्काउंट ऑफर पेश किया है। दरअसल, कंपनी अब मौजूदा OnePlus Nord 4 पर डिस्काउंट दे रही है जो पहले से ही एक बेहतरीन मिड-रेंज डिवाइस है। ऐसे में इस वनप्लस फोन को सस्ते में खरीदने का ये शानदार मौका हो सकता है, जिससे आपको प्रीमियम फीचर्स का मजा सस्ते में मिलेगा। चलिए इस डील पर एक नजर डालते हैं...
OnePlus Nord 4 पर डिस्काउंट ऑफर
बता दें कि कंपनी ने OnePlus Nord 4 को 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ 32,999 रुपये में लॉन्च किया था लेकिन अभी ये डिवाइस Flipkart पर सिर्फ 27,111 रुपये में लिस्टेड है। इस डिस्काउंट का लाभ लेने के लिए आपको किसी बैंक ऑफर या कूपन कोड का इस्तेमाल करने की भी जरूरत नहीं है। यानी फोन पर आप सीधे 5000 रुपये से ज्यादा की बचत कर सकते हैं। इस डिस्काउंट ऑफर की वजह से यह फोन अभी उपलब्ध सबसे अच्छी Nord सीरीज डील में से एक बन गया है।
इसके अलावा, फोन पर खास बैंक ऑफर भी मिल रहा है जहां से आप Flipkart Axis बैंक क्रेडिट कार्ड और रेगुलर Axis Bank फ्लिपकार्ट डेबिट कार्ड के साथ 5% तक डिस्काउंट ले सकते हैं। इस ऑफर के साथ फोन की कीमत और ज्यादा कम हो जाएगी। हालांकि फोन पर कोई भी एक्सचेंज ऑफर नहीं है।
OnePlus Nord 4 के खास फीचर्स
OnePlus Nord 4 में मेटैलिक यूनिबॉडी डिजाइन देखने को मिला रहा है, जो इसे हाथ में पकड़ने पर प्रीमियम फील देने में मदद करता है। स्मूथ स्क्रॉल एक्सपीरियंस के लिए डिवाइस 120Hz रिफ्रेश रेट और 2150 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी ऑफर कर रहा है। फोन में 6.74-इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिवाइस को पावर देने के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट मौजूद है, जिसके साथ 12GB LPDDR5X रैम और 256GB UFS 4.0 स्टोरेज मिलती है। फोन में Android 14 पर बेस्ड OxygenOS 14.1 मिल रहा है।
OnePlus Nord 4 के कैमरा फीचर्स
फोटोग्राफी लवर्स के लिए डिवाइस में OIS सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा और 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिल रहा है। सेल्फी लवर्स के लिए डिवाइस में आपको 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है, जो 60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। कैमरा में स्लो-मो और टाइम-लैप्स जैसे कई फीचर्स भी मिल जाते हैं। फोन में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh बैटरी मिलती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।