Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus Nord 2 नये अवतार में लॉन्च, जानिए पहले से कितना है अलग? यहां चेक करें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Tue, 16 Nov 2021 12:20 PM (IST)

    OnePlus Nord 2 x Pac man edition फोन को Citibank कार्ड से खरीदने पर 1000 रुपये का इंस्टैंड डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही फोन को EMI ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। OnePlus Nord 2 x PAC-MAN फोन को मुफ्त में खरीदने का भी मौका होगा।

    Hero Image
    यह OnePlus Pac-Man Edition की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। OnePlus की तरफ से अपने पॉप्युलर स्मार्टफोन Oneplus Nord 2 को भारत में नये अवतार में लॉन्च किया गया है। OnePlus की तरफ से फोन को OnePlus Nord 2 X PAC-Man Edition के तौर पर पेश किया गया है। फोन की आज यानी 16 नवंबर की दोपहर 12 बजे से बिक्री शुरू हो रही है। ग्राहक फोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon से OnePlus Nord 2 x Pac-Mac Edition को 2,000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीद पाएंगे। फोन को 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इसकी कीमत 37,999 रुपये रखी गयी है। फोन को Citibank कार्ड से खरीदने पर 1,000 रुपये का इंस्टैंड डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही फोन को EMI ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। OnePlus Nord 2 x PAC-MAN फोन को मुफ्त में खरीदने का भी मौका होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है अंतर

    OnePlus 2 x PAC-MAN Edition को खासतौर पर PAC-MAN के चाहने वालों के लिए डिजाइन किया गया है। इसके लिए कंपनी ने जापान के फेमस गेम Bandai Namco के साथ साझेदारी की है। फोन लिमिटेड एडिशन में आएगा। फोन को यूनीक डिजाइन के साथ पेश किया गया है।

    OnePlus Nord 2 Pac-Man के स्पेसिफिकेशन्स

    OnePlus Nord 2 Pac-Man एडिशन वाले स्मार्टफोन में एक 6.43 इंच फुल एचडी प्लस fluid एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। फोन पंच-होल डिस्प्ले के साथ ही 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा। फोन को 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। OnePlus Nord 2 Pac-Man एडिशन में MediaTek Dimensity 1200 Soc चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो 6nm बेस्ड टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। फोन एंड्राइड 11.3 out of the box पर काम करेगा। पावर बैकअप के लिए 4,500mAh की बैटरी दी गई है। जिसे एक 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। Pac-Man एडिशनो को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है। इसका मेन कैमरा 50MP का है। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो लेंस का सपोर्ट दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है।