OnePlus Metalverse Pop-up इवेंट: Nord 4 के लिए खराब फोन एक्सचेंज करने पर भी मिलेगा 2000 रुपये का डिस्काउंट
वनप्लस ने कुछ दिनों पहले ही अपने नए फोन Oneplus nord 4 को लॉन्च किया था। इस फोन में कई खास फीचर्स मिलते हैंजो इस प्राइस रेंज में इसे अन्य डिवाइस से अल ...और पढ़ें

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। जानी मानी स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस ने हाल ही मे अपने लेटेस्ट फोन वनप्लस नॉर्ड 4 को लॉन्च किया था। कंपनी ने इस फोन में कई खास फीचर्स दिए है , जिसमें 12GB रैम और 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग जैसी सुविधाएं शामिल है।
अब इस फोन को शोकेस करने के लिए कंपनी ने 26-28 जुलाई, 2024 तक बेंगलुरु और हैदराबाद में 'मेटलवर्स' पॉप-अप इवेंट को आयोजित करेगी। इन इवेंट के दैरान कस्टमर्स को इस डिवाइस को पहली बार देखने का मौका मिलेगा। इसके अलावा कंपनी कई खास ऑफर भी देने वाली है।
कहां हो रहा वनप्लस इवेंट
- अब सवाल उठता है कि ये इवेंट कहा आयोजित किया जा रहा है। कंपनी अपने खास वनप्लस मेटलवर्स इवेंट को बेंगलुरु के वनप्लस बुलेवार्ड और हैदराबाद के वनप्लस निजाम पैलेस में आयोजित करेगी।
- जो लोग इवेंट में आएंगे उनको नॉर्ड 4 का अनुभव होगा और उन्हें एक्सक्लूसिव वनप्लस मर्चेंडाइज का एक्सेस भी दिया जाएगा।
- ये इवेंट रोजाना सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक चलेगा। इसके अलावा इवेंट में सेलिब्रिटी को भी बुलाया जाएगा।
- 26 जुलाई को कॉमेडियन कन्नन गिल और 27 जुलाई को अभिनेत्री श्रीनिधि शेट्टी बेंगलुरु में आएंगे।
- वहीं हैदराबाद में 27 जुलाई को तेलुगु सिनेमा स्टार श्रीलीला भी इवेंट का हिस्सा होंगे। ये सेलिब्रिटी कुछ खास कस्टमर्स के लिए डिवाइस को अनबॉक्स करेंगे।
यह भी पढ़ें - 12GB रैम और 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग वाला OnePlus Nord 4 फोन हुआ लॉन्च, कम कीमत में मिलते हैं दमदार फीचर्स
मिलेगा खास ऑफर और डिस्काउंट
- वनप्लस नॉर्ड 4 को तीन स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसमें 8/128GB, 8/256GB और 12/256GB शामिल है।
- डिवाइस में ऑल-मेटल यूनिबॉडी डिजाइन, स्नैपड्रैगन 7 प्लस जेन 3 प्रोसेसर और 100W सुपरवूक चार्जिंग के साथ 5,500mAh की बैटरी दी गई है।
- यह डिवाइस तीन कलर ऑप्शन- ओब्सीडियन मिडनाइट, मर्क्यूरियल सिल्वर और ओएसिस ग्रीन में उपलब्ध है।
- डिवाइस की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये तय की गई है।
- कंपनी इवेंट के दौरान फोन पर खास ऑफर्स दे रही है, जिसके तहत अगर आप हाई वेरिएंट वाले मॉडल को खरीदते हैं तो 3,000 रुपये का इस्टेंट बैंक छूट मिलता है।
- इसके अलावा कंपनी आपको खराब फोन के एक्सचेंज पर भी 2,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है।
- अगर आप इएमआई का ऑप्शन चुनते हैं तो 6 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI का विकल्प शामिल हैं।
- कंपनी अपने कस्टमर्स को 4,999 की कीमत का फ्री वनप्लस बैकपैक भी देगी।
यह भी पढ़ें- Meta AI अब हिंदी में देगा जवाब; WhatsApp, Instagram और Messenger में चैटबॉट को मिला 7 भाषाओं का सपोर्ट

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।