Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus ने पेश किया अपना पहला AI टूल, इन स्मार्टफोन में मिलेगा एआई इरेजर फीचर

    Updated: Thu, 04 Apr 2024 01:10 PM (IST)

    वनप्लस ने अपने यूजर्स के लिए कंपनी का पहला एआई टूल लॉन्च किया है। वनप्लस का पहला एआई टूल एआई इरेजर (AI Eraser) नाम से लाया गया है। यह फीचर शुरुआती चरण में वनप्लस के कुछ ही सेलेक्टेड फोन को मिलने जा रहा है। कंपनी ने फीचर के लिए स्मार्टफोन के नाम की भी जानकारी दे दी है। फीचर अप्रैल से ही मिलना शुरू होगा।

    Hero Image
    OnePlus ने पेश किया अपना पहला AI टूल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वनप्लस ने अपने यूजर्स के लिए AI Eraser नाम से एक एआई टूल पेश किया है। इस टूल का इस्तेमाल वनप्लस फोन पर इमेज को एडिट करने के लिए किया जा सकेगा।

    कंपनी ने इस एआई टूल के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि यह फीचर वनप्लस के खुद के लार्ज लैंग्वेज मॉडल (OnePlus’ proprietary large language model) को इस्तेमाल करता है।

    एआई इरेजर कैसे करेगा काम

    एआई इरेजर के साथ वनप्लस यूजर अपने फोटोज से किसी भी ऐसे ऑब्जेक्ट को आसानी से हटा सकेगा जो उसे फोटो में पसंद नहीं आ रहे हैं। यूजर इन ऑब्जेक्ट को हाइलाइट करने के साथ हटा सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus के किन स्मार्टफोन में मिलेगा एआई इरेजर

    कंपनी ने उन स्मार्टफोन के नाम भी बताए हैं जिनमें कंपनी का नया एआई इरेजर टूल मिलेगा। इन स्मार्टफोन का नाम होगा लिस्ट में शामिल-

    • OnePlus 12
    • OnePlus 12R
    • OnePlus 11
    • OnePlus Open
    • OnePlus Nord CE 4.

    स्मार्टफोन में कब मिलेगा नया फीचर

    कंपनी ने इस खास फीचर को पेश तो कर दिया है लेकिन स्मार्टफोन फोन यूजर को यह अभी नहीं मिलेगा।

    फीचर को अप्रैल से रोलआउट करना शुरू कर दिया जाएगा, लेकिन टूल वनप्लस के कुछ ही सेलेक्टेड स्मार्टफोन के लिए लाया जाएगा। धीरे-धीरे कई दूसरे वनप्लस फोन के लिए फीचर पेश होगा।

    ये भी पढ़ेंः Free Buds वाले फोन की आज लाइव हो रही पहली सेल, 5500mAh की तगड़ी बैटरी से लैस है डिवाइस

    जल्द पेश होंगे नए एआई फीचर्स

    जनरेटिव एआई टेक्नोलॉजी पर बेस्ड वनप्लस के पहले एआई फीचर को पेश करने के साथ कंपनी ने भविष्य की रणनीतियों के बारे में बताया है।

    OnePlus के प्रेसिडेंट और सीओओ Kinder Liu कहते हैं कि एआई इरेजर एआई के साथ यूजर क्रिएटिविटी को लेकर हमारा पहला स्टेप है।

    इस टूल के साथ कुछ टच के साथ किसी भी फोटो को बेहतरीन बनाया जा सकता है। इतना ही नहीं, इस साल कंपनी अपने ग्राहकों के लिए नए एआई टूल भी पेश करने की योजना पर काम कर रही है।