Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    28 अप्रैल आप भी जुड़ें OnePlus के “मोर पावर टू यू" लॉन्च इवेंट के साथ, OnePlus Nord CE 2 Lite 5G, OnePlus 10R और OnePlus Nord Buds होंगे लॉन्च

    टेक्नोलॉजी ब्रांड OnePlus 28 अप्रैल 2022 को शाम 700 बजे अपने कैंपेन मोर पावर टू यू को लॉन्च कर रहा है जहां OnePlus Nord CE 2 Lite 5G OnePlus 10R और OnePlus Nord Buds जैसे बेहतरीन प्रोडक्ट लॉन्च किए जाएंगे।

    By Saurabh VermaEdited By: Updated: Fri, 29 Apr 2022 08:28 AM (IST)
    Hero Image
    Photo Credit - OnePlus Nord CE 2 Lite 5G

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। OnePlus बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाला एक प्रीमियम ब्रांड है। जब से इस ब्रांड ने मार्केट में कदम रखा है, अपने यूजर्स को एक्स्ट्रा देने की पूरी कोशिश की है, बात चाहे डिजाइन और डिस्प्ले की हो या फिर परफॉर्मेंस और पावर की। कुछ एक्स्ट्रा देने के अपने प्रयास के साथ OnePlus एक बार फिर तैयार है अपने लॉन्च “मोर पावर टू यू" (More Power To You) के साथ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि ग्लोबल टेक्नोलॉजी ब्रांड OnePlus, 28 अप्रैल, 2022 को शाम 7:00 बजे अपने कैंपेन "मोर पावर टू यू" को लॉन्च कर रहा है, जहां OnePlus Nord CE 2 Lite 5G, OnePlus 10R और OnePlus Nord Buds जैसे बेहतरीन प्रोडक्ट लॉन्च किए जाएंगे। हम सभी जानते हैं कि OnePlus का लॉन्च इवेंट हमेशा से ही खास रहता है, क्योंकि कम्यूनिटी मेंबर्स से लेकर आम यूजर्स तक हर कोई इनके भव्य इवेंट का इंतजार करता है। अपने तीन बेहतरीन प्रोडक्ट्स के साथ इस बार भी इनका लॉन्च इवेंट खास रहने वाला है। यूजर्स पहले से ही इन प्रोडक्ट्स को लेकर उत्साहित हैं।

    ये प्रोडक्ट कैसे हैं और लॉन्च इवेंट में क्या कुछ होने वाला यह जानने के लिए 28 अप्रैल, 2022 को शाम 7:00 बजे लाइव स्ट्रीम जरूर देखें 

    OnePlus के ये प्रोडक्ट्स कई खूबियों के साथ आते हैं। OnePlus Nord CE 2 Lite 5G में आपको 5,000 mAh की पावरफुल बैटरी मिलती है। आप पूरे दिन गेम खेलें, स्ट्रीमिंग करें या फिर सर्फिंग करें आपको पावर की कमी महसूस नहीं होगी। यह फोन 33W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जो बैटरी को 30 मिनट में 0 से 50% तक चार्ज कर सकता है। इसका 64MP AI ट्रिपल कैमरा आपके फोटोग्राफी के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा। इस तरह अपनी खूबियों की वजह से यह स्मार्टफोन हमेशा यूजर्स की नजर में रहेगा।

    वहीं बात करें OnePlus Nord Buds की तो यह OnePlus का पहला Truly Wireless Stereo (TWS) है, जिसे Nord कैटेगरी में लॉन्च किया जा रहा है। इस TWS के जरिए अब ज्यादा से ज्यादा यूजर्स OnePlus के ऑडियो को एक्सपीरियंस कर पाएंगे। यह 12.4mm बड़े डायनेमिक बेस ड्राइवर के साथ आता है। इससे आपको बेहतर बेस रिप्रोडक्शन और क्रिस्टल क्लियर साउंड मिलेगा, जो इसे बाजार में पहले से मौजूद प्रोडक्ट्स से अलग करेंगे। इसके अलावा, आपको बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए इवेंट में OnePlus 10R 5G स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया जाएगा, जिसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 8100-MAX चिप दिया गया है। इसमें इंडस्ट्री लीडिंग 150W SUPERVOOC चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ और बहुत कुछ है।

    "मोर पावर टू यू" कैंपेन के जरिए OnePlus फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी, डिजाइन, इनोवेशन के साथ अपने कम्यूनिटी मेंबर्स और यूजर्स को सशक्त बनाने के लिए तैयार है, जिससे यूजर्स को OnePlus Nord CE 2 Lite 5G, OnePlus 10R और OnePlus Nord Buds के लॉन्च के साथ कुछ ज्यादा करने का मौका मिलेगा। लॉन्च इवेंट में भाग लेकर आप भी "मोर पावर टू यू" को एक्सपीरियंस कर सकते हैं।