Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus ने भारत में पेश किया ग्रीन लाइन वरी-फ्री सॉल्यूशन, ग्राहकों को ऐसे होगा फायदा

    Updated: Fri, 06 Dec 2024 11:40 AM (IST)

    OnePlus ने आज भारत में स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले पर पाए जाने वाले ग्रीन कलर की लाइन्स की दिक्कत को एड्रेस करते हुए एक नए सॉल्यूशन को पेश किया है। इस इनिशिएटिव को वनप्लस ग्रीन लाइन वरी-फ्री सॉल्यूशन नाम के तहत पेश किया गया है। वनप्लस ग्रीन लाइन वरी-फ्री सॉल्यूशन तीन मेजर सेक्टर्स में काम करता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    वनप्लस ने भारत में AMOLED डिस्प्ले के लिए नए सॉल्यूशन को पेश किया।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ग्लोबल टेक्नोलॉजी ब्रांड OnePlus ने आज एक नए सॉल्यूशन को पेश किया है। इसके जरिए भारत में स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले पर पाए जाने वाले ग्रीन कलर की लाइन्स की दिक्कत को एड्रेस किया गया है। इस इनशिएटिव का नाम 'वनप्लस ग्रीन लाइन वरी-फ्री सॉल्यूशन' रखा गया है। इसका उद्देश्य एडवांस्ड डिस्प्ले टेक्नोलॉजी, सख्त क्वालिटी कंट्रोल और लाइफटाइम वारंटी की एक्सटेंडेड सर्विस पॉलिसी के जरिए यूजर्स को आश्वस्त करना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वनप्लस इंडिया के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर रॉबिन लियू ने कहा, 'वनप्लस इंडस्ट्री में पहला ऐसा ब्रांड था जिसने भारतीय बाजार में डिस्प्ले जोखिमों को कम करने के लिए तकनीकी समाधानों के साथ तेजी से प्रतिक्रिया दी।' 'हम न केवल AMOLED डिस्प्ले में टेक्नोलॉजी अपग्रेड्स में तेजी ला रहे हैं, बल्कि हम इंडियन यूजर्स के लिए लाइफटाम वारंटी देने वाले पहले ब्रांड भी हैं। ये हमारी तकनीक और हमारे यूजर-फर्स्ट अप्रोच में हमारे आत्मविश्वास को दर्शाता है।'

    वनप्लस ग्रीन लाइन वरी-फ्री सॉल्यूशन तीन मेजर सेक्टर्स में काम करता है। ताकि यूजर्स को क्वालिटी इन्श्योर हो सके और सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि ये उनकी संभावित चिंताओं के बारे में भी लोगों को शांति देता है।

    एडवांस्ड डिस्प्ले टेक्नोलॉजी

    वनप्लस ने तकनीकी चुनौतियों, खास तौर पर एनवायरमेंटल फैक्टर्स से पैदा हुई चुनौतियों से निपटने के लिए इंडस्ट्री लीडर्स के साथ साझेदारी करके डिस्प्ले टेक्नोलॉजी में महत्वपूर्ण प्रगति की है। सबसे बड़ी प्रगति एन्हांस्ड एज बॉन्डिंग लेयर का इंटीग्रेशन है, जो सभी वनप्लस AMOLED डिस्प्ले में बेहतर PVX एज-सीलिंग मटेरियल का इस्तेमाल करता है।

    PVX एक हाई-परफॉर्मेंस मटेरियल है जो मौसम और केमिकल्स के खिलाफ अपने एक्सेप्शनल रेजिस्टेंस के लिए पॉपुलर है, जो इसे एक्स्ट्रीम कंडीशन में ड्यूरेबिलिटी एन्हांस करने के लिए आइडियल बनाता है।

    क्वालिटी कंट्रोल

    वनप्लस की क्वालिटी को लेकर कमिटमेंट इसके बेहतर क्वालिटी कंट्रोल के जरिए समझा जा सकता है। वनप्लस क्वालिटी इंजीनियरिंग लैब सभी फोन पर 180 से ज्यादा कॉम्प्रिहेंसिव टेस्ट करती है, जो रिलायबिलिटी और ड्यूरेबिलिटी एन्श्योर करने के लिए एक्सट्रीम रियल वर्ल्ड परिस्थितियों की ही तरह होती हैं। इन टेस्टिंग में इलेक्ट्रिकल परफॉर्मेंस चेक, स्ट्रक्चरल असेसमेंट्स और एनवायरमेंटल एजिंग इवैलुएशन शामिल हैं। एक मेजर टेस्ट 'डबल 85' टेस्ट है, जहां डिस्प्ले को कई बार लंबे समय तक 85 डिग्री सेल्सियस के तापमान और 85% ह्यूमिडिटी के अंदर किया जाता है। ये एक्स्ट्रीम कंडीशन स्ट्रेस के अंदर डिवाइसेज के ड्यूरेबिलिटी और परफॉर्मेंस का आकलन करने में मदद करती हैं।

    लाइफटाइम वारंटी

    एक्सेप्शनल यूजर एक्सपीरिएंस ऑफर करते हुए वनप्लस ग्रीन लाइन्स की दिक्कत वाले सभी स्मार्टफोन्स के लिए लाइफ टाइम वारंटी देगा। चाहे यूजर्स नए फोन यूज करें या पुराने। यानी डिस्प्ले की दिक्कत के लिए यूजर्स को सोचने की जरूरत नहीं होगी।

    यह भी पढ़ें: OnePlus Nord सीरीज का ये फोन मिल रहा है सस्ता, अभी खरीदें 19 हजार से कम में, जबरदस्त हैं फीचर्स