OnePlus ने शाहिद और मीरा के साथ मिलकर ‘Stay Connected. Stay Smarter.’ OnePlus टीवी कैंपेन की शुरुआत की
OnePlus के नए कैंपेन ‘Stay Connected. Stay Smarter को लॉन्च कर दिया गया है। इसके लिए एक नया विज्ञापन भी बनाया गया है जिसमें बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और उनकी पत्नी व सेलिब्रिटी मीरा कपूर (Mira Kapoor) है। आइये इस कैंपेन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। OnePlus ने एक नया कैंपेन ‘Stay Connected. Stay Smarter.’ को लॉन्च किया है, जो कम्युनिटी और यूजर्स को खास संदेश देता है। यह कैंपेन खास मौकों में डिजिटली डिस्कनेक्ट और अपनों के बीच बॉन्डिंग को मजबूत करें के बारे में कहता है।
अपनों के साथ खुशियों का पल बिताकर रिश्तों की डोर को और मजबूत किया जा सकता है, खासकर कोई विशेष मौका हो। क्योंकि यही वह खास समय है जब अपनों के पास कहने के लिए बहुत कुछ होता है, जहां हम परिवार के साथ कनेक्ट होते हैं और उनके साथ खुशियां बांटते हैं। यह हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण पल होता है और इस पल को हर कोई संजोए रखना चाहता है। लेकिन आज के इस डिजिटल युग में सभी उम्र के लोग अलग-अलग तरह के कॉन्टेंट को कंज्यूम करने में अपना समय बिता रहे हैं। इस तरह की आदत हम खास मौकों पर भी देखते हैं, जब कोई अपना आपसे बात करना चाहता है, खुशियां बांटना चाहता है और आप हैं कि TV पर कोई शो का मजा ले रहे हैं। हालांकि, शो को किसी और दिन भी देखा जा सकता है, लेकिन जब कोई खास मौका हो तो आप एक बार के लिए अपने टेलीविजन से खुद को डिस्कनेक्ट करें और अपनों के साथ समय बिताएं। जैसे OnePlus के नए कैंपेन ‘Stay Connected. Stay Smarter.’ में देखा जा सकता है।
बतौर ब्रांड OnePlus का लक्ष्य है कि वह अपने यूजर्स को बेस्ट प्रोडक्ट दे और OnePlus TV U1S एक ऐसा ही खास और स्मार्ट प्रोडक्ट है, जिसकी टेक्नोलॉजी एक कनेक्टेड इकोसिस्टम का बेहतरीन एक्सपीरियंस देती है। लेकिन इसके साथ-साथ OnePlus की इच्छा है कि यूजर्स अपने जीवन के बेहतरीन पल को खोए ना, खासकर अपनों के साथ। क्योंकि जब हम अपनों के साथ जीवन का आनंद लेते हैं तो रिश्ते और ज्यादा मजबूत होते हैं। इसी सोच के साथ ही ‘Stay Connected. Stay Smarter.’ कैंपेन को लॉन्च किया गया था। इसके लिए कंपनी ने एक अनोखा और खूबसूरत विज्ञापन भी बनाया है, जिसमें बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और उनकी पत्नी व सेलिब्रिटी मीरा कपूर (Mira Kapoor) को देखा गया है।
खास मौके यह महसूस कराते हैं कि लोग अपनी डिजिटल दुनिया से दूरी बनाएं और अपने परिवार के साथ रिश्ते को और मजबूत करें। OnePlus के इस नए विज्ञापन में दिखाया गया है कि मीरा OnePlus TV पर अपना फेवरेट शो देख रही हैं, जिसमें वह OnePlus के पूरे कनेक्टेड इकोसिस्टम का फायदा उठा रही हैं। उन्होंने OnePlus Buds Pro के साथ OnePlus TV U1S को कनेक्ट किया हुआ है और OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन के साथ सीमलेस तरीके से अपने टीवी को ऑपरेट कर रही हैं। तभी शाहिद आते हैं और मीरा को कुछ कहने की कोशिश करते हैं, लेकिन मीरा स्मार्ट टीवी में व्यस्त होती है। आखिरकार शाहिद इस बात पर प्रकाश डालते हैं कि यह साल का एक खास समय है और OnePlus TV की ओर इशारा करते हैं। इस तरह वह यह कहने की कोशिश करते हैं कि अभी डिस्कनेक्ट करने की जरूरत है। मीरा उनके इशारा को समझ जाती है और Google Voice Assistant का इस्तेमाल करते हुए टीवी को ऑफ कर देती हैं।
इस कैंपेन के तहत OnePlus ने प्यार और रिश्तों के महत्व को सामने लाया है, जहां परिवार हर किसी के लिए अहम है। इसलिए खास मौकों पर उन्हें समय देना जरूरी है, उन्हें बहुत अच्छा लगेगा। रिश्तों को लेकर OnePlus की जो सोच है वह उन्हें भारत में तेजी से ग्रो करने वाला ब्रांड बनाती है। हालांकि, बिना यूजर्स के सपोर्ट के यह संभव नहीं हो सकता। इसलिए ‘Stay Connected. Stay Smarter.’ कैंपेन के जरिए वह यूजर्स को मौका दे रहा है, ताकि वो में अपनो के साथ खुशी के पल बिता पाएं।
2019 में स्मार्ट टीवी सेगमेंट में कदम रखने के बाद OnePlus को यहां जबरदस्त सफलता मिली है। दूसरी तिमाही के लिए नवीनतम काउंटरपॉइंट इंडिया स्मार्ट टीवी शिपमेंट मॉडल ट्रैकर रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने 123% वार्षिक वृद्धि दिखाई है और पहली छमाही में शिपमेंट के मामले में सबसे तेजी से बढ़ते स्मार्ट टीवी ब्रांड के रूप में उभरा है। इसके अलावा, रिपोर्ट के अनुसार, ब्रांड 2022 की दूसरी तिमाही में भारत के शीर्ष तीन स्मार्ट टीवी ब्रांडों में शामिल हो गया है।
लेखक- शक्ति सिंह
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।