Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus Diwali Sale: OnePlus 12, OnePlus 12R और Watch 2R पर मिल रहा धमाकेदार डिस्काउंट, चेक करें सभी ऑफर्स

    Updated: Wed, 23 Oct 2024 06:03 PM (IST)

    वनप्लस ने दिवाली स्पेशल फेस्टिव सेल का एलान कर दिया है। इस सेल के दौरान वनप्लस के स्मार्टफोन ऑडियो प्रोडक्ट और वॉच पर डिस्काउंट मिल रहा है। वनप्लस की ऑफिशियल वेबसाइट पर यह सेल 13 दिनों तक यानी 5 नवंबर तक चलेगी। वनप्लस की दिवाली सेल के मौके पर डिस्काउंट के साथ बैंक कैशबैक और नो-कॉस्ट ईएमआई का बेनिफिट मिल रहा है।

    Hero Image
    OnePlus वेबसाइट पर 13 दिनों तक चलेगी दिवाली सेल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वनप्लस ने भारत में दिवाली स्पेशल फेस्टिव ऑफर्स (OnePlus Diwali Sale) का एलान किया है। इस सेल के दौरान OnePlus 12R, Nord 4, Nord CE 4 और दूसरे OnePlus स्मार्टफोन पर बंपर डिस्कांट मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्टफोन ही नहीं ऑडियो डिवाइसेस जैसे OnePlus Buds Pro 3 और Nord Buds 3 Pro पर भी बेहतर डिस्काउंट ऑफर किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं वनप्लस ICICI, RBL, और Kotak Mahindra बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर एडिशन कैशबैक भी दे रही है। यहां हम आपको वनप्लस के सभी डिवाइस पर मिल रहे डील्स और ऑपर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

    OnePlus Diwali offers

    डिवाइस लॉन्च प्राइस डील प्राइस इफेक्टिव प्राइस
    OnePlus 12R 39,999 35,999 32,999
    OnePlus Pad 2 39,999 37,999 34,999
    OnePlus 12 64,999 61,999 54,999
    OnePlus Nord CE 4 24,999 22,999 21,499
    OnePlus Nord CE 4 Lite 19,999 19,999 18,999
    OnePlus Nord 4 29,999 27,999 25,999
    OnePlus Nord Buds 3 2,299 2,299 1,999
    OnePlus Nord Buds 3 Pro 3,299 2,799 2,499
    OnePlus Buds Pro 3 11,999 10,999 9,999
    OnePlus Watch 2R 17,999 14,999 12,999

    9 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई

    वनप्लस के स्मार्टफोन और ऑडियो प्रोडक्ट की इफेक्टिव प्राइस में बैंक डिस्काउंट शामिल है। इतना ही वनप्लस की फेस्टिव सेल के दौरान बॉयर्स नो-कॉस्ट ईएमआई जैसे बेनिफिट भी ले सकते हैं। सेल के दौरान वनप्लस के डिवाइस 9 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीदे जा सकते हैं।

    वनप्लस की ऑफिशियल वेबसाइट पर यह सेल कब तक चलेगी यह नहीं है लेकिन हर प्रोडक्ट के ऊपर 13 दिनों का टाइमर ऑन है। ऐसे में संभव है कि यह सेल 5 नवंबर तक चालू रहेगी। वहीं, Amazon Great Indian Festival सेल की बात करें तो वह 29 अक्टूबर को खत्म हो रही है। हालांकि, अमेजन पर वनप्लस के प्रोडक्ट पर मिलने वाले ऑफर 5 नवंबर तक मिले।

    यह भी पढ़ें: Apple iPhone 15 Plus पर धमाकेदार डिस्काउंट, दिवाली से पहले बेहद सस्ते में खरीदने का मौका

    वनप्लस के स्मार्टफोन और दूसरे गैजेट्स पर ये डील Amazon, OnePlus की वेबसाइट, OnePlus एक्सपीरियंस स्टोर, रिलायंस डिजिटल, बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स, क्रोमा, विजय सेल्स, संगीता इलेक्ट्रॉनिक्स, Big C Mobiles, Lot Mobiles, Poorvika, और दूसरे रिटेल स्टोर पर उपलब्ध है।

    यह भी पढ़ें: OnePlus स्मार्टफोन यूजर्स की मौज! Android 15 से लैस OxygenOS 15 अपडेट की रिलीज डेट आई सामने