सिर्फ 10 मिनट करो चार्ज, 27 घंटे चलेगा ये नेकबैंड: 3D स्पैटियल ऑडियो समेत कई कमाल फीचर्स
वनप्लस ने भारत में OnePlus Bullets Wireless Z3 नेकबैंड-स्टाइल इयरफोन लॉन्च किए हैं जो किफायती विकल्प है। यह दो रंगों में उपलब्ध है और 24 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसमें 12.4mm डायनेमिक ड्राइवर्स हैं और यह AAC और SBC कोडेक्स को सपोर्ट करता है। बैटरी 36 घंटे तक चलती है और 10 मिनट की चार्जिंग पर 27 घंटे तक का प्लेबैक मिलता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वनप्लस ने भारत में अपने लेटेस्ट वायरलेस नेकबैंड-स्टाइल इयरफोन लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने इन्हें OnePlus Bullets Wireless Z3 के नाम से पेश किया है। जो लोग डिजाइन और बैटरी की समस्या की वजह से ट्रू वायरलेस बड्स नहीं खरीदना चाहते उनके लिए ये एक किफायती ऑप्शन है। बता दें कि कंपनी ने 2022 में बुलेट्स Z2 को पेश किया था जिनकी कीमत 2000 रुपये से ज्यादा थी, लेकिन अब कंपनी ने बुलेट्स Z3 को कम कीमत पर पेश किया है।
पुराने बुलेट्स Z2 की तुलना में नए नेकबैंड में बेहतर कनेक्टिविटी, लंबी बैटरी लाइफ और कंट्रोल में मामूली अपग्रेड देखने को मिल रहा है। खास बात यह है कि ये नेकबैंड सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग पर 3D स्पैटियल ऑडियो के साथ 27 घंटे का प्लेबैक टाइम दे सकता है। चलिए इसके बारे में जानें...
OnePlus Bullets Wireless Z3 की कीमत
वनप्लस ने ये नया नेकबैंड दो कलर ऑप्शन मैम्बो मिडनाइट और सांबा सनसेट में पेश किया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 1699 रुपये रखी है और इसकी पहली सेल 24 जून से शुरू होने वाली है। आप इस नेकबैंड को OnePlus.in, OnePlus Store ऐप और ई-कॉमर्स साइट अमेजन से खरीद पाएंगे।
OnePlus Bullets Wireless Z3 के स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो OnePlus के इन नए नेकबैंड Bullets Wireless Z2 जैसा ही डिजाइन देखने को मिल रहा है। साथ ही नेकबैंड में 12.4mm डायनेमिक ड्राइवर्स लगे हैं जो डीप बास, क्लियर मिड्स और क्रिस्प हाई दे सकता है। इसके साथ ही नेकबैंड AAC और SBC कोडेक्स दोनों को सपोर्ट करता है जिससे आप हाई ऑडियो क्वालिटी का मजा ले सकते हैं।
10 मिनट के चार्ज पर 27 घंटे का प्लेबैक टाइम
नेकबैंड में 220mAh की बैटरी मिलती है जो 50 परसेंट वॉल्यूम पर 36 घंटे तक का प्लेबैक टाइम दे सकता है। जबकि पुराने बुलेट वायरलेस Z2 में 30 घंटे का प्लेबैक मिलता है। नेकबैंड में बड़ी बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल रहा है जिससे आप 10 मिनट के क्विक चार्ज पर इन्हें 27 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं।
मिलता है बेहतर कंट्रोल
इतना ही नहीं ये नेकबैंड ब्लूटूथ वर्जन 5.4 को सपोर्ट करते हैं और 10 मीटर तक कनेक्शन बनाए रख सकता है। इसके अलावा नेकबैंड में Android डिवाइस के साथ फास्ट पेयरिंग के लिए Google फास्ट पेयर का सपोर्ट भी मिल रहा है। नेकबैंड में स्मार्ट असिस्टेंस सपोर्ट भी दिया गया है ताकि चलते-फिरते आप वॉयस असिस्टेंट का भी यूज कर सकें। बेहतर कंट्रोल के लिए नेकबैंड में प्रेस, डबल प्रेस, ट्रिपल प्रेस और प्रेस-एंड-होल्ड बटन फ़ंक्शन ऐड किया गया है। नेकबैंड में IP55 रेटिंग मिलती है जो पसीने और पानी के छींटों से इसे सेफ रखता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।