OnePlus Buds 4 में मिलेगा रियल टाइम ट्रांसलेशन फीचर, लॉन्चिंग से पहले सामने आई कीमत और खूबियां
OnePlus 27 मई को OnePlus Ace 5 Racing Edition OnePlus Ace 5 Ultra और OnePlus Buds 4 वायरलेस ईयरबड्स चीन में लॉन्च करेगा। Buds 4 में 55dB नॉइस कैंसिलेशन डुअल माइक्रोफोन डुअल डायनामिक ड्राइवर और डुअल DAC जैसे फीचर्स हैं। इनकी कीमत 449 युआन (लगभग 5300 रुपये) है छात्रों के लिए डिस्काउंट भी उपलब्ध है। यह पाइन ग्रीन और डीप स्पेस ग्रे रंगों में मिलेगा।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। OnePlus इन दिनों अपकमिंग OnePlus Ace 5 Racing Edition और OnePlus Ace 5 Ultra (Extreme Edition) स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। वनप्लस के ये स्मार्टफोन 27 मई को लॉन्च होना है। कंपनी सबसे पहले इन दोनों स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च करेगी।
इस स्मार्टफोन के साथ कंपनी OnePlus Buds 4 वायरलेस ईयरबड्स को भी पेश करने वाली है। इसके लॉन्च से पहले ही स्पेसिफिकेशन और कीमत से जुड़ी जानकारी सामने आ गई हैं।
OnePlus Buds 4 की खूबियां
OnePlus Buds 4 ईयरबड्स में प्रीमियम साउंड और फ्लैगशिप ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए कॉम्बानिंग एडवांस नॉइस कैंसिलेशन का सपोर्ट दिया गया है। ये ईयरबड्स 55dB नॉइस रिड्यूस करते हैं। इसमें डुअल माइक्रोफोन सेटअप के साथ एआई नॉइस कैंसिलेशन का सपोर्ट दिया गया है, जो कॉल क्लीयरिटी को बेहतर करते हैं।
वनप्लस के अपकमिंग Buds 4 में डुअल डायनामिक ड्राइवर मिलेंगे, जो लो और हाई फ्रीक्वेंसी में बैलेंस साउंड ऑफर करेंगे। इसके साथ ही इसका डुअल DAC क्लीयर और इमर्सिव ऑडियो सपोर्ट करेंगे। इसके साथ ही वनप्लस के लेटेस्ट बड्स रियल टाइम एआई ट्रांसलेशन और डुअल मोड ट्रांसलेशन भी सपोर्ट करते हैं। वनप्लस ने फिलहाल इसके सभी स्पेसिफिकेशन से पर्दा नहीं उठाया है।
यह भी पढ़ें: TCL ने लॉन्च किया सस्ता 5G फ्लिप फोन, कीमत सिर्फ 6800 रुपये; मिलता है क्वालकॉम का प्रोसेसर
OnePlus Buds 4 की कीमत
OnePlus Buds 4 को चीन में 449 युआन (करीब 5300 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। वनप्लस स्टूडेंट्स को 30 युआन का खास डिस्काउंट ऑफर करेगी। इस डिस्काउंट के साथ इसकी कीमत घटकर 419 युआन (करीब 4900 रुपये) रह जाएगी।
वनप्लस के लेटेस्ट बड्स को दो कलर ऑप्शन - पाइन ग्रीन और डीप स्पेस ग्रे में पेश किया है। चीन में इनकी सेल 27 मई से शुरू होगी।
यह भी पढ़ें: OnePlus 13s के लॉन्च से पहले सस्ता हुआ OnePlus 13, खरीदने से पहले देखें खास Deal!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।