भारत में लॉन्च हुए OnePlus के नए ईयरबड्स, 45 घंटे चलेंगे; जानें कीमत
OnePlus Buds 4 भारत में लॉन्च हो गए हैं। ये TWS ईयरफोन्स 45 घंटे तक की बैटरी AI ट्रांसलेशन 11mm 30-लेयर सिरेमिक-मेटल वूफर्स जैसे दमदार फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही डुअल DAC यूनिट्स और अडैप्टिव एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) सपोर्ट भी है। हर ईयरबड में तीन-माइक AI-बैक्ड कॉल नॉइज रिडक्शन सिस्टम भी है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। OnePlus Buds 4 को मंगलवार को भारत में OnePlus Nord 5 और Nord CE 5 के साथ लॉन्च किया गया। इन TWS ईयरफोन्स में डुअल ड्राइवर्स, डुअल DAC यूनिट्स और अडैप्टिव एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) सपोर्ट है। कंपनी का दावा है कि ये केस के साथ 45 घंटे तक की टोटल बैटरी लाइफ देते हैं। ईयरफोन्स AI ट्रांसलेशन, Steady कनेक्ट टेक्नोलॉजी और लो-लेटेंसी गेमिंग मोड को सपोर्ट करते हैं। Buds 4, OnePlus Buds 3 के सक्सेसर हैं, जो जनवरी 2024 में भारत में अनवील हुए थे।
OnePlus Buds 4 की भारत में कीमत और उपलब्धता
OnePlus Buds 4 की भारत में कीमत 5,999 रुपये तय की गई है। इन्हें स्टॉर्म ग्रे और जेन ग्रीन कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध कराया गया है। TWS ईयरफोन्स की सेल 12 जुलाई को दोपहर 12 बजे IST से शुरू होगी। पहली सेल के दौरान 500 रुपये का फ्लैट इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा, जिससे प्रभावी कीमत 5,499 रुपये हो जाएगी।
OnePlus Buds 4 भारत में OnePlus India ई-स्टोर, OnePlus Store App, Amazon, Flipkart, Myntra और ऑफलाइन चैनल्स जैसे वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर्स, रिलायंस डिजिटल, क्रोमा, विजय सेल्स, बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स और दूसरे सिलेक्ट रिटेल स्टोर्स के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
OnePlus Buds 4 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
OnePlus Buds 4 में ट्रेडिशनल इन-ईयर डिजाइन है, जिसमें सिलिकॉन ईयरटिप्स हैं। ये 11mm 30-लेयर सिरेमिक-मेटल वूफर्स और 6mm फ्लैट ट्वीटर्स के साथ डुअल DAC यूनिट्स से लैस हैं। इनमें Hi-Res वायरलेस ऑडियो सर्टिफिकेशन और OnePlus 3D ऑडियो है।
OnePlus के नए TWS ईयरफोन्स गोल्डन साउंड एक्सपीरियंस ऑफर करेंगे, जहां ईयरफोन्स पर्सनलाइज्ड ऑडियो ऑफर करने के लिए ईयर कैनाल को मैप करेंगे। OnePlus Buds 4 में 55dB तक अडैप्टिव ANC और ट्रांसपेरेंसी मोड भी है। हर ईयरबड में तीन-माइक AI-बैक्ड कॉल नॉइज रिडक्शन सिस्टम है, जो क्लियर कॉल्स सुनिश्चित करता है।
OnePlus Buds 4 Bluetooth 5.4, डुअल-डिवाइस कनेक्टिविटी और LHDC 5.0 ऑडियो कोडेक को सपोर्ट करते हैं। Steady Connect टेक्नोलॉजी के साथ, ये ईयरफोन्स खासकर आउटडोर में स्टेबल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी देते हैं। ईयरफोन्स में डेडिकेटेड गेमिंग मोड है, जो 47ms तक अल्ट्रा-लो लेटेंसी के साथ लैग कम करता है।
केस के साथ, OnePlus Buds 4 की टोटल प्लेबैक टाइम 45 घंटे तक है। बिना ANC के, ईयरफोन्स सिंगल चार्ज पर 11 घंटे तक चलेंगे। वहीं, केस में 10 मिनट की क्विक चार्ज से 11 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। हर ईयरबड का वजन 4.7 ग्राम है और ये वॉल्यूम स्वाइप कंट्रोल ऑफर करते हैं। इनका बिल्ड IP55-रेटेड डस्ट और वॉटर-रेजिस्टेंट है। ये एक टैप से रियल-टाइम AI ट्रांसलेशन भी सपोर्ट करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।