Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Android 13 Update: OnePlus 8 series को मिल रहा है एंड्रॉयड 13 अपडेट, यहां जानें क्या होंगे फायदे

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 17 Nov 2022 03:37 PM (IST)

    OnePlus 8 सीरीज के सभी स्मार्टफोन में Android 13 अपडेट दिया जा रहा है। बता दें कि इस सीरीज में OnePlus 8 OnePlus 8 Pro और OnePlus 8T स्मार्टफोन्स शामिल है। ये लेटेस्ट Android 13-आधारित अपडेट लगभग 5.72GB आकार का है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    OnePlus 8 series to get Android 13 update , know the details here

    नई दिल्ली , टेक डेस्क। OnePlus 8 सीरीज़ को Android 13 का अपडेट मिलना शुरू हो गया है। इसमें OnePlus 8, OnePlus 8 Pro और OnePlus 8T शामिल हैं। बता दें कि इस लाइनअप ने नवंबर में पेश किया गया था। चीन में वनप्लस 8 सीरीज़ के स्मार्टफोन अपने ओप्पो के काउंटरपार्ट की तरह ही सॉफ्टवेयर "स्किन" चलाते हैं। इसलिए, चीनी OnePlus 8 सीरीज़ के कस्टमर्स को स्टेबल ColorOS 13 का अपडेट मिलना शुरू हो गया है।इसके साथ ही ग्लोबली यूजर्स को उनके OnePlus 8 सीरीज़ के स्मार्टफ़ोन पर OxygenOS 13 अपडेट मिलना शुरू हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट में मिली जानकारी

    ITHome की एक रिपोर्ट के अनुसार लेटेस्ट Android 13-आधारित अपडेट का साइज लगभग 5.72GB है, और ये OnePlus के "एक्वामॉर्फिक" डिज़ाइन लाता है, जिसे प्रकृति से प्रेरित कहा जाता है और यह OnePlus 8 सीरीज में आता है। वहीं XDA की रिपोर्ट है कि OnePlus 8 सीरीज के लिए OxygenOS 13 अपडेट अब अंतरराष्ट्रीय यूजर्स के लिए रोल आउट हो रहा है। एंड्रॉयड 13 पर चलने वाले ColorOS 13 को सबसे पहले चीनी स्मार्टफोन निर्माता OPPO द्वारा 30 अगस्त को ओप्पो डेवलपर कॉन्फ्रेंस 2022 के दौरान पेश किया गया था।

    यह भी पढ़ें- संध्या देवनाथन होंगी मेटा इंडिया की नई हेड, जनवरी 2023 से संभालेंगी पद

    अपडेट से मिलेंगे ये फायदें

    अपडेट कंपनी के क्वांटम एनिमेशन इंजन 4.0 को एक नए बिहेवियर रिकॉगनेशन फीचर, एनिमेशन में वास्तविक दुनिया की भौतिक गतियों, और अन्य सौंदर्य, कनेक्टिविटी, सुरक्षा और गोपनीयता, स्वास्थ्य और डिजिटल वेलबिइंग, परफॉर्मेंस ऑप्टिमाइजेशन और गेमिंग एक्सपीरियंस के साथ आते हैं।

    मैनुअली ऐसे चेक करें अपडेट

    वनप्लस 8 सीरीज़ के लिए लेटेस्ट OxygenOS 13 औरColorOS 13 अपडेट में सैमसंग के "प्राइवेसी डिटेक्शन" टूल के समान वनप्लस डिवाइस पर स्क्रीनशॉट पर संवेदनशील जानकारी के लिए एक ऑटोमेटिक इमेज-ब्लर फीचर भी शामिल है, जो संवेदनशीलता के लिए यूजर्स को भी सूचित करती है। वनप्लस 8 सीरीज़ के यूज़र्स सेटिंग > सिस्टम > सिस्टम अपडेट में जाकर मैनुअली अपडेट चेक कर सकते हैं।

    बता दें कि इस महीने की शुरुआत में वनप्लस ने अपने वनप्लस 9 सीरीज़ के स्मार्टफोन्स के लिए OxygenOS 13 अपडेट को ओपन बीटा प्रोग्राम में भाग लेने वाले यूजर्स के लिए रोल आउट करना शुरू किया था।

    यह भी पढ़ें - Reliance Jio ने बंद किया ये प्रीपेड प्लान, अब नहीं मिलेगी Disney+Hostar की सुविधा, यहां जानें डिटेल

    comedy show banner