Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus 8 Pro का इंतजार हुआ खत्म, 15 जून को आयोजित होगी पहली सेल

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Thu, 11 Jun 2020 07:04 PM (IST)

    यह फोन Onyx Black Glacial Green और Ultramine Blue कलर वेरिएंट में आएगा। भारत में इसका मुकाबला Xiaomi Mi10 और Huawei P40 Pro से होगा। (फोटो साभार- OnePlus)

    OnePlus 8 Pro का इंतजार हुआ खत्म, 15 जून को आयोजित होगी पहली सेल

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। OnePlus 8 Pro स्मार्टफोन को लॉन्चिंग के बाद बिक्री के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा है, जो अब 15 जून को खत्म होने जा रहा है। Amazon की लिस्टिंग से इसका खुलासा हुआ है। दरअसल, OnePlus 8 Pro को इस साल 15 अप्रैल को लॉन्च कर दिया था और इसकी सेल 29 मई को भारत में आयोजित होने वाली थी। लेकिन कोरोनावायरस की वजह से प्रोडक्शन में दिक्कत होने की वजह से कंपनी ने इसकी सेल को स्थगित कर दिया था। लेकिन अब OnePlus 8 Pro की पहली सेल 15 जून की दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। ग्राहक इसे ई-कॉमर्स साइट Amazon से खरीद सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर कीमत की बात करें, तो OnePlus 8 Pro के 8GB8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपए होगी, जबकि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन 59,999 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। यह फोन Onyx Black, Glacial Green और Ultramine Blue कलर वेरिएंट में आएगा। भारत में इसका मुकाबला Xiaomi Mi10 और Huawei P40 Pro से होगा।

    स्पेसिफिकेशन

    OnePlus 8 pro में 6.78 इंच का QHD+फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसके अलावा फोन को 3D कोर्निंग गोरिला ग्लास का प्रोटेक्शन भी दिया गया है।साथ ही  240Hz का टच सैंपलिंग रेट भी मिलेगा। फोन में ब्राइटनेस 1300 निट्स के आसपास तक होगा। Plus 8 Pro मोबाइल फोन को ड्यूल सिम (नैनो) के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इस मोबाइल फोन में Android 10 के साथ OxygenOS का सपोर्ट दिया गया है।

    OnePlus 8 Pro 2.84GHz ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 865 7nm मोबाइल प्लेटफॉर्म और Adereno 650 GPU के साथ आएगा। अगर कैमरे की बात करें, तो इसमें Sony IMX6890 सेंसर वाला 48MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जो 8MP के सेकेंड्री लेंस, 48MP के वाइड एंगल लेंस, 5MP के कलर फिल्टर कैमरा सेंसर के साथ आएगा। वहीं इसका फ्रंट कैमरा 16MP का होगा। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्पले सेंसर दिया गया है। यह फोन 4510mAh की बैटरीपैक के साथ आएगा।

    Jagran HiTech #NayaBharat सीरीज के तहत इंडस्ट्री के लीडर्स और एक्सपर्ट्स ने क्या कहा है, ये जानने के लिए यहां क्लिक करें।

    (Written By- Saurabh Verma)