Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें OnePlus 8 Pro के खास फीचर्स और कीमत के बारे में सब-कुछ

    By Renu YadavEdited By:
    Updated: Tue, 14 Apr 2020 09:57 PM (IST)

    OnePlus 8 Pro में यूजर्स को पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ ही डार्क मोड फीचर और शानदार कैमरा क्वालिटी मिलेगी (फोटो साभार OnePlus)

    जानें OnePlus 8 Pro के खास फीचर्स और कीमत के बारे में सब-कुछ

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। OnePlus ने स्मार्टफोन में कदम रखते हुए साल 2014 में अपना पहला स्मार्टफोन OnePlus One लॉन्च किया था। इसके बाद से अब कंपनी के स्मार्टफोन्स में फीचर्स के मामले में ही नहीं बल्कि डिजाइन के मामले में भी कई बदलाव देखने को मिले। पिछले साल कंपनी ने अल्ट्रा प्रीमियम डिवाइसेज OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro को पेश किया था जो कि यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय भी हुए। इसके बाद से ही यूजर्स इसकी  अगली सीरीज OnePlus 8 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और आज यूजर्स के ​इंतजार पर विराम लगाते हुए आखि​रकार मार्केट में OnePlus 8 Pro को लॉन्च कर दिया है। जो कि डिजाइन और फीचर्स के मामले में कंपनी के पिछले स्मार्टफोन्स से काफी अलग हैं। तो चलिए जानते हैं OnePlus 8 Pro में क्या है खास?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus 8 Pro की कीमत: OnePlus 8 Pro को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन के 8GB + 128GB  स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $899 यानि लगभग 68,200 रुपये है। वहीं 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $999 यानि लगभग 75,800 रुपये है। इस स्मार्टफोन को Amazon India पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि कंपनी ने अभी इसकी उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

    Fluid डिस्प्ले: OnePlus 8 Pro में 6.78 इंच का क्यूएचडी+ Fluid डिस्प्ले का उपयोग किया गया है। साथ ही इसमें true-to-life कलर्स और HDR10+ सपोर्ट  दिया गया है जो यूजर्स को व्यूइंग एक्सपीरियंस को दोगुना करने में सक्षम है। सबसे खास बात है कि इस स्मार्टफोन में कंपनी ने शानदार डिस्प्ले परफॉर्मेंस के लिए 120Hz रिफ्रेश रेट का उपयोग किया है। फोन का स्क्रीन रेजोल्यूशन 3168x1440 पिक्सल और सिनेमेटिक 19.8:9 आस्पेक्ट रेश्यो ​मौजूद है। ये सभी डिस्प्ले फीचर्स यूजर्स को वीडियो देखने के दौरान बेहद ही शानदार अनुसार दे सकता है। इसके अलावा फोन का Fluid डिस्प्ले डे-लाइट और नाइट लाइट को भी मैनेज कर सकता है और यूजर्स सनलाइट में भी बिना किसी परेशानी के डिस्प्ले का उपयोग कर सकते हैं। 

    क्वाड कैमरा: OnePlus के स्मार्टफोन को कैमरे के मामले में अब तक यूजर्स को शानदार रिस्पॉन्स मिला है। इससे पहले लॉन्च किए गए OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro में इस्तेमाल किए गए कैमरा सेंसर्स शानदार फोटोग्राफी करने में सक्षम हैं। वहीं अब बात करें OnePlus 8 Pro की, तो​ बता दें कि इसमें कंपनी ने क्वाड रियर कैमरा सेटअप का उपयोग किया है। साथ ही कंपनी का दावा है कि फोन में दिया गया कैमरा क्लियर फोटो और वीडियो का बेहतरीन अनुभव प्रदान करने में सक्षम है। फोन में 3X हाई रेजोल्यूशन के साथ 48MP का Sony IMX689 का मेन कैमरा दिया गया है और ये जूमेबल पिक्चर्स और क्रिस्प इमेज क्लियट्री का खास ध्यान रखता है। साथ ही फोन 120° फील्ड ऑफ व्यू दिया गया है जिसकी मदद से बड़े ग्रुप को एक फ्रेम में आसानी से कवर किया जा सकता है। इसके अलावा फोन 48MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है

    फोटो साभार: OnePlus 

    दमदार परफॉर्मेंस: OnePlus 8 Pro को Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर पर पेश किया गया है जो कि इसे अन्य फोन्स की तुलना में फास्ट और पावरफुल बनाता है। फोन में साउंड क्वाालिटी को बेहतर बनाने के लिए Dolby Atmos सपोर्ट के साथ ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं और यह 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi 6 दिया गया है जो ​कि 9.6 Gbps की स्पीड प्रदान करता है और Wi-Fi 5 की तुलना में काफी फास्ट है। परफॉर्मेंस की बात करें और उसमें रैम जिक्र ना हो ऐसा कैसे हो सकता है। तो बता दें इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 12GB LPDDR5 उपयोग की है। जो कि बैटरी लाइफ, गेमिंग और परफॉर्मेंस को बेहतर बनाती है। 

    बैटरी: अब बात करते हैं OnePlus 8 Pro में उपयोग की गई बैटरी के बारे में। तो इस स्मार्टफोन में 4510mAh की बैटरी दी गई है और कंपनी का दावा है सिंगल चार्ज में ये बैटरी पूरे दिन का बैकअप प्रदान कर सकती है। फोन में Warp Charge 30 Wireless चार्जिंग दी गई है। जिसकी मदद से बैटरी को आधे घंटे में 1% से 50% तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Warp Charge 30T दिया गया है। इसकी मदद से यूजर्स केवल 23 मिनट में फोन को 50% चार्ज कर सकेंगे।

    OxygenOS और Android 10: इस स्मार्टफोन OxygenOS के साथ एंड्राइड 10 ओएस पर पेश किया गया है और इसमें कई पावरफुल और नए फीचर्स की सुविधा मिलेगी। इस ऑपरेटिंग सिस्टम में यूजर्स को नए सिस्टम आईकॉन और डायनेमिक वॉलपेपर मिलेंगे। खास फीचर्स की बात करें तो इसमें डार्क मोड 2.0 दिया गया है। यानि यूजर्स इस स्मार्टफोन डार्क मोड फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि एंड्राइड 10 ओएस के साथ आता है।