Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro भारत में 29 मई को सेल के लिए होंगे उपलब्ध, 18 मई को होगी स्पेशल सेल

    By Renu YadavEdited By:
    Updated: Thu, 14 May 2020 05:58 PM (IST)

    OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro की स्पेशल सेल 18 मई को Amazon पर आयोजित की जाएगी। इस सेल में इनके लिमिटेड स्टॉक को उपलब्ध कराया जाएगा

    OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro भारत में 29 मई को सेल के लिए होंगे उपलब्ध, 18 मई को होगी स्पेशल सेल

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro को कुछ समय पहले ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। लेकिन देशव्यापी लॉकडाउन के कारण अभी तक इन्हें सेल के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया है। यूजर्स के इंतजार को देखते हुए अब कंपनी ने OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro की सेल डेट का खुलासा कर दिया है। ये स्मार्टफोन 29 मई को भारत में सेल के लिए उपलब्ध होंगे। हालांकि, यह प्री-बुकिंग के लिए Amazon पर पहले से ही लिस्टेड हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus ने अपने ट्विटर अकाउंट और रेड केबल क्लब कम्युनिटी के जरिए OnePlus 8 सीरीज की सेल की घोषणा की है। OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro स्मार्टफोन 29 मई से सभी चैनल्स पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे। इतना ही नहीं कंपनी ने 18 मई को special early access sale का आयोजन करने की भी घोषणा की है। यह सेल 18 मई को दोपहर 2 बजे आयोजित की जाएगी और इसमें OnePlus 8 5G का लिमिटेड स्टॉक ही उपलब्ध होगा। 

    OnePlus 8 सीरीज के लिमिटेड एडिशन पॉप-अप बंडल की कीमत

    रेड केबल क्लब के सेक्शन में कंपनी OnePlus 8 सीरीज के लिमिटेड एडिशन पॉप-अप बंडल के तहत OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro को उपलब्ध कराएगी। लिमिटेड एडिशन कीमत के मामले में 1,000 रुपये महंगे होंगे। इनके साथ कस्टमर्स को Bullets Wireless Z ईयरफोन, सियान बंपर केस और कार्बन बंपर केस बंडल में मिलेगा। लिमिटेड एडिशन में OnePlus 8 की कीमत 45,999 रुपये और OnePlus 8 Pro की कीमत 60,000 रुपये है।

    OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro पर मिलने वाले ऑफर्स

    OnePlus 8 Pro एक्सक्लूसिव ऑफर के तहत 3,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। जबकि OnePlus 8 को खरीदने के लिए SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 2,000 की छूट प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा कंपनी की वेबसाइट और Amazon पर नो कोस्ट ईएमआई की भी सुविधा दी जा रही है। इतना ही नहीं अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो Jio के 349 रुपये वाले 40 प्रीपेड रिचार्ज पर 150 रुपये की छूट दी जा रही है। 

    OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro की कीमत

    भारत में OnePlus 8 के 6GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 41,999 रुपये है। जबकि OnePlus 8 Pro के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये और 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है।