OnePlus 8 5G के ये फीचर्स इसे बनाते हैं बेस्ट Android स्मार्टफोन
OnePlus 8 5G सीरीज आखिरकार भारत समेत ग्लोबली लॉन्च किया जा चुका है। ये भारत में लॉन्च होने वाला कंपनी का पहला 5G स्मार्टफोन सीरीज है।
नई दिल्ली, टेक डेस्क। OnePlus ने अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज OnePlus 8 5G को भारत समेत दुनिया के कई देशों में एक साथ लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन सीरीज में हमें पिछले साल लॉन्च हुए सीरीज के मुकाबले कई बदलाव तो देखने को मिले ही हैं, लेकिन इस बार कंपनी ने कुछ ऐसे नए फीचर्स इंट्रोड्यूस किए हैं जो इस सीरीज को बेस्ट एंड्रॉइड स्मार्टफोन सीरीज बना सकता है। बात करें 5G की तो, OnePlus की सिस्टर कंपनी Realme ने भारत में पहला 5G स्मार्टफोन साल की शुरुआत में लॉन्च किया था।
Realme X50 Pro के लॉन्च होते ही भारत में 5G युग की शुरुआत हो गई है। इसके बाद iQOO 3 को भी 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ भारत में लॉन्च किया गया है। अब Xiaomi अपने Mi 10 सीरीज को भी जल्द भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। ऐसे में OnePlus 8 सीरीज के लिए भारतीय बाजार में नई चुनौतियां मिल सकती हैं। OnePlus 8 सीरीज के बेस वेरिएंट में पिछले साल लॉन्च किए गए OnePlus 7 के मुकाबले कई अपग्रेड्स देखने को मिले हैं। आइए, जानते हैं इन अपग्रेड्स के बारे में..
डिस्प्ले और डिजाइन
OnePlus 8 5G में कंपनी ने पहली बार पंच-होल डिस्प्ले पैनल का इस्तेमाल किया है। इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला FluidAMOLED QHD+ डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि, 90Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ OnePlus 7 Pro दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। ऐसे में कंपनी ने वही डिस्प्ले पैनल OnePlus 8 में भी इस्तेमाल किया है। इसमें 6.55 इंच की राउंडेड कॉर्नर स्क्रीन दी गई है। डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 1,080 x 2,400 पिक्सल है। स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3D का इस्तेमाल किया गया है।
डिस्प्ले का आसपेक्ट रेश्यो 20:9 दिया गया है और इसमें 3.8mm का पंच-होल दिया गया है। ऐसे में इसका डिस्प्ले हाई डिफिनीशन वीडियो स्ट्रीम करने के लिए बेहतर साबित हो सकता है। फोन के बैक पैनल में सेंटर में वर्टिकली अलाइंड ट्रिपल कैमरा सेट-अप दिया गया है। फोन के बैक पैनल में Matte फिनिशिंग भी देखने को मिलती है।
परफॉर्मेंस
OnePlus के स्मार्टफोन्स परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं। 2014 में लॉन्च हुए कंपनी के पहले स्मार्टफोन से लेकर OnePlus 8 5G तक कंपनी ने डिवाइस की परफॉर्मेंस में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC मोबाइल प्लेटफॉर्म X55 5G मॉडम के साथ दिया गया है। फोन 12GB RAM + 256GB स्टोरेज तक सपोर्ट करता है। स्टोरेज में UFS 3.0 टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो फाइल ट्रांसफर रेट को काफी तेज कर देता है। फोन में 4,300mAh की बैटरी Warp Charge30T फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दिया गया है।
Meet the #OnePlus8 pic.twitter.com/i5lY8rZX3c
— OnePlus India (@OnePlus_IN) April 14, 2020
कनेक्टिविटी और मल्टी टास्किंग
फोन NFC, WiFi 6, Bluetooth 5.0, USB Type-C जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है। फोन में ग्राफिकल परफॉर्मेंस और अल्ट्रा स्मूथ गेमिंग और वीडियो एक्सपीरियंस के लिए Adreno 650 GPU (ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट) का इस्तेमाल किया गया है। इसलिए ये मल्टी टास्किंग करने वाले यूजर्स के लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। फोन लेटेस्ट Android 10 पर आधिरित नए कस्टमाइज्ड OxygenOS पर रन करता है।
कैमरा
OnePlus 8 के कैमरे फीचर में भी अपग्रेड देखने को मिला है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। फोन में 48MP का SonyIMX586 प्राइमरी सेंसर OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन) फीचर के साथ दिया गया है। इसके अलावा इसमें 16MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। फोन के रियर कैमरे में ड्यूल LED फ्लैश का इस्तेमाल किया गया है जो मल्टी ऑटोफोकस (PDAF + CAF) फीचर के साथ आता है। इसके रियर कैमरे में नाइटस्केप, अल्ट्रा शॉट HDR जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। सेल्फी कैमरे में SonyIMX471 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है जो कि EIS और ऑटोफोकस जैसे फीचर्स के साथ आता है। फ्रंट कैमरे से HD क्वालिटी की वीडियो कैप्चर की जा सकती है और ये फेस अनलॉक और HDR सपोर्ट के साथ आता है।
Good things come to those who w8 ⏰ pic.twitter.com/t7OrAPlNBR
— OnePlus India (@OnePlus_IN) April 14, 2020
कीमत
OnePlus 8 तीन कलर ऑप्शन्स Onyx Black, Glacial Green और Interstellar Glow में उपलब्ध है। इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $699 (लगभग 53,000 रुपये) है। वहीं, 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $799 (लगभग 60,000 रुपये) है। इस स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिविली Amzon India और OnePlus के ऑफलाइन चैनल्स के माध्यम से भारत में बेचा जाएगा। इस स्मार्टफोन की भारत में कीमत कितनी होगी और इसे कब से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा इसके बारे में खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि, भारत में इसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से कम हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।