OnePlus का दमदार 'छोटू फोन' आज होगा लॉन्च, कीमत से लेकर फीचर्स तक यहां जानें सबकुछ
वनप्लस आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन वनप्लस 13s लॉन्च करने जा रहा है। यह लॉन्च इवेंट दोपहर 1200 बजे होगा जिसे वनप्लस इंडिया के यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर देखा जा सकता है। वनप्लस 13s में 6.32 इंच का डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट होगा। यह तीन रंगों में उपलब्ध होगा और इसमें 512GB तक स्टोरेज और 12GB RAM मिलेगी।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वनप्लस आज यानी गुरुवार, 5 जून को भारत में अपना नया कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 13s लॉन्च करने वाला है। फोन का ऑफिशियल लॉन्च इवेंट आज दोपहर 12:00 बजे होगा और इसे वनप्लस इंडिया YouTube चैनल के साथ-साथ कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। लॉन्च से पहले चीनी स्मार्टफोन ब्रांड पहले ही आगामी डिवाइस के कई फीचर्स का खुलासा कर चुका है। साथ ही कंपनी ने यह भी बताया है कि फोन तीन कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा और एक कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर में आएगा।
कैसे देखें OnePlus 13s का लॉन्च इवेंट?
अगर आप OnePlus 13s का लॉन्च इवेंट देखना चाहते हैं तो वनप्लस इंडिया YouTube चैनल पर इसकी लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं या ऑफिशियल वनप्लस वेबसाइट पर जा सकते हैं। ब्रांड ने अपनी साइट पर 'नोटिफाई मी' का ऑप्शन भी दिया है, जिससे आप रियल टाइम में इवेंट शुरू होने के बाद नोटिफिकेशन ले सकते हैं।
OnePlus 13s की भारत में संभावित कीमत
वनप्लस ने ऑफिशियल तौर पर कीमत का खुलासा नहीं किया है, कंपनी के सीईओ रॉबिन लियू ने संकेत दिया है कि 13s वनप्लस 13 (69,999 रुपये) और वनप्लस 13R (42,999 रुपये) के बीच के प्राइस रेंज में लॉन्च हो सकता है, जो किफायती प्राइस पॉइंट पर फ्लैगशिप-ग्रेड परफॉर्मेंस देगा। कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि फोन की कीमत लगभग 55,000 रुपये हो सकती है। डिवाइस को आप Amazon, OnePlus India वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर से खरीद पाएंगे। डिवाइस ब्लैक वेलवेट, पिंक सैटिन और ग्रीन सिल्क फिनिश में आएगा।
OnePlus 13s के खास फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में 6.32-इंच का डिस्प्ले देखने को मिल रहा है। फोन Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस होगा। फोन रेगुलर अलर्ट स्लाइडर की जगह एक नई पेश की गई प्लस Key से लैस होगा। स्मार्टफोन 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज और 12GB RAM के साथ आएगा। इतना ही नहीं इस फोन में डिवाइस में OnePlus AI फीचर्स भी मिलेंगे जिसकी घोषणा कंपनी ने हाल ही में की है।
कैमरे की बात करें तो डिवाइस में 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलता है। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट से पता चलता है कि इसमें 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। जबकि कनेक्टिविटी के लिए OnePlus 13s में G1 वाई-फाई चिपसेट और 5.5G नेटवर्क का सपोर्ट मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।