लॉन्च प्राइस से काफी सस्ते में मिल रहा है OnePlus 13R, जानें पूरी डील
OnePlus 13R को Amazon पर भारी डिस्काउंट में खरीदा जा सकता है। 42999 रुपये में लॉन्च हुए इस फोन को अब काफी कम में खरीदा जा सकता है। इसमें है Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर 50MP कैमरा 6000mAh बैटरी और 120Hz AMOLED डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं। बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर्स के साथ फोन पर और भी बचत की जा सकती है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। OnePlus 13R, जिसे इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था, अब Amazon पर भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है, जिससे इसकी कीमत काफी कम हो गई है। अगर आप ऐसा स्मार्टफोन लेना चाहते हैं जिसमें फ्लैगशिप फीचर्स हों लेकिन कीमत ज्यादा न हो, तो ये बढ़िया मौका हो सकता है। इस डिवाइस में AMOLED डिस्प्ले, पिछले साल वाला Snapdragon का फ्लैगशिप प्रोसेसर, जबरदस्त कैमरा सेटअप और ऐसी फास्ट चार्जिंग मिलती है जो कई प्रीमियम फोन्स में भी नहीं होती।
शुरुआत में इसे 42,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था और इस डील में ये काफी सस्ता मिल रहा है। आइए जानते हैं कि कैसे आप OnePlus 13R को कम कीमत में ले सकते हैं।
Amazon पर OnePlus 13R की डील
OnePlus 13R फिलहाल Amazon पर 39,999 रुपये में लिस्ट है, जो इसकी लॉन्च कीमत से 3,000 रुपये कम है। इसके अलावा ICICI Bank और RBL Bank के क्रेडिट कार्ड EMI पर ₹3,250 का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल रहा है। आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज कर के 33,050 रुपये तक का एक्सचेंज वैल्यू भी पा सकते हैं, जो डिवाइस के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करेगा।
OnePlus 13R के स्पेसिफिकेशन
OnePlus 13R 5G में 6.78-इंच का 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i से प्रोटेक्ट किया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है ।
फोन में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसे 16GB तक LPDDR5x RAM और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इसमें 6,000mAh की बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
OnePlus 13R IP65 रेटिंग के साथ आता है, जिससे ये डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट बनता है। साथ ही इसमें Aqua Touch 2.0 फीचर है, जिससे स्क्रीन गीली होने पर भी रिस्पॉन्सिव रहती है। Glove Mode भी काफी काम का है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।