OnePlus के 6,000mAh बैटरी वाले पावरफुल 5G फोन पर डिस्काउंट, मिस न करें ये शानदार डील
फ्लिपकार्ट वनप्लस 13आर पर शानदार डील दे रहा है जिससे यह कम बजट वालों के लिए भी किफ़ायती हो गया है। इस फोन को डिस्काउंट के बाद 38000 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है। HDFC बैंक क्रेडिट/डेबिट ईएमआई ऑप्शन के साथ 1500 रुपये की अतिरिक्त छूट भी मिल रही है। फोन में 6.78-इंच का डिस्प्ले स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 चिपसेट और 50MP का कैमरा जैसे फीचर्स हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी ज्यादा पैसे खर्च किए बिना कोई प्रीमियम फोन खरीदने की सोच रहे हैं? तो आपके लिए फ्लिपकार्ट जबरदस्त ऑफर लाया है। दरअसल, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म OnePlus 13R पर शानदार डील दे रहा है, जो इसे कम बजट वालों के लिए एक बेहतरीन डील बनाता है। डिस्काउंट ऑफर्स के बाद अभी आप इस फोन को 38,000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं। हालांकि यह एक लिमिटेड टाइम डील लग रही है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...
OnePlus 13R डिस्काउंट ऑफर
OnePlus ने भारत में इस डिवाइस को 42,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया था। हालांकि अभी फ्लिपकार्ट इस डिवाइस को सिर्फ 38,547 रुपये में खरीदने का मौका दे रहा है। इतना ही नहीं कंपनी इस फोन पर HDFC बैंक क्रेडिट/डेबिट EMI ऑप्शन के साथ 1,500 रुपये की एक्स्ट्रा छूट मिल रही है। बैंक ऑफर के बाद फोन की कीमत सिर्फ 37,047 रुपये रह जाती है।
इसके अलावा फोन पर खास एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है जहां से आप iPhone 11 को एक्सचेंज करने पर 12,750 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। अलग-अलग डिवाइस के हिसाब से यह डिस्काउंट अलग हो सकता है।
OnePlus 13R के स्पेसिफिकेशन
वनप्लस के इस शानदार डिवाइस में आपको 6.78-इंच का 1.5K LTPO 4.1 AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलता है। स्मूथ स्क्रॉल एक्सपीरियंस के लिए डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। साथ ही डिवाइस 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। फोन की प्रोटेक्शन के लिए इसमें बैक पैनल पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i मिलता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 चिपसेट मिलता है।
इसके अलावा यह डिवाइस 80W फास्ट चार्जिंग और 6,000mAh की बड़ी बैटरी भी ऑफर करता है। फोटोग्राफी लवर्स के लिए डिवाइस में आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 50MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है। डिवाइस में सामने की तरफ सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।