Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    OnePlus 13 Mini स्मार्टफोन 6000mAh की दमदार बैटरी के साथ जल्द होगा लॉन्च, जानें क्या होगी खूबियां

    Updated: Fri, 14 Mar 2025 12:00 PM (IST)

    वनप्लस जल्द ही अपना कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। यह स्मार्टफोन कंपनी के मौजूदा फ्लैगशिप OnePlus 13 सीरीज का हिस्सा होगा। खबरों की माने तो वनप्लस का यह फोन OnePlus 13T या OnePlus 13 Mini नाम से लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसमें 6000mAh की बैटरी दी जा सकती है।

    Hero Image
    OnePlus 13 Mini स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। OnePlus ने कुछ समय पहले ही भारत में OnePlus 13 Series को लॉन्च हुआ है। वनप्लस 13 सीरीज के तहत कंपनी ने दो स्मार्टफोन - OnePlus 13 और OnePlus 13R लॉन्च किए थे। रिपोर्ट्स की माने कंपनी अब इस सीरीज में एक और स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह अपकमिंग स्मार्टफोन कॉम्पैक्ट साइज में लॉन्च किया जा सकता है। वनप्लस के इस अपकमिंग स्मार्टफोन की मार्केट में सीधी टक्कर Apple iPhone 16 और Samsung Galaxy S25 जैसे स्मार्टफोन से होनी है। वनप्लस के इस अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर बताया जा रहा है कि यह OnePlus 13T या OnePlus 13 Mini नाम से लॉन्च किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus 13T/13 Mini डिटेल्स

    रिपोर्ट्स की माने तो OnePlus 13 Mini स्मार्टफोन को जल्द ही कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। वनप्लस के इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह सैमसंग के Galaxy S25 के मुकाबले कहीं ज्यादा है, जिसमें कंपनी ने 4,000mAh की बैटरी दी है।

    वनप्लस के अपकमिंग स्मार्टफोन OnePlus 13 Mini कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा। इस फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिलेगा। रिपोर्ट्स की माने तो वनप्लस के इस फोन की कीमत Xiaomi 15 स्मार्टफोन केआसपास हो सकती है। इस फोन को कंपनी ऐसे प्राइस रेंज में लॉन्च करेगी, जिससे वह दूसरी कंपनियों को कड़ी टक्कर दे पाए। इसके साथ ही कैमरा सेटअप की बात करें तो वनप्लस के इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेंसर मिलेगा।

    इसके साथ ही अपकमिंग OnePlus 13 Mini स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। वहीं, बात करें वनप्लस 13 की तो इस फोन में कंपनी ने अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है। इस स्मार्टफोन के लॉन्च तक और भी इससे जुड़ी डिटेल सामने आएंगी। फिलहाल कंपनी ने कुछ भी डिटेल ऑफिशियल नहीं की है।

    OnePlus 13 Mini लॉन्च टाइमलाइन

    वनप्लस के अपकमिंग कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन को लेकर अभी कुछ भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वनप्लस इस फोन को अप्रैल 2025 तक लॉन्च कर सकता है। इसके साथ ही इस फोन की कीमत और इंडिया लॉन्च को लेकर कुछ भी जानकारी उपलब्ध नहीं है।

    यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Z Fold 7 में मिलेगा DSLR से भी तगड़ा कैमरा, लॉन्च से पहले जानें क्या-क्या होंगी खूबियां