जल्द लॉन्च हो सकता है OnePlus 13 Mini, लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स, साइज में होगा छोटा
OnePlus 13 और OnePlus 13R को मंगलवार देर रात भारत समेत दुनियाभर के चुनिंदा बाजारों में लॉन्च किया गया। इन फोन्स में Snapdragon 8 Elite और Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिए गए हैं। इस बीच एक टिप्स्टर के हवाले से ये जानकारी मिली है कि कंपनी Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ एक छोटे हैंडसेट पर भी काम कर रही है। आइए जानते हैं डिटेल।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। OnePlus 13 और OnePlus 13R को मंगलवार को भारत समेत चुनिंदा वैश्विक बाज़ारों में लॉन्च किया गया। इन हैंडसेट्स क्रमशः Snapdragon 8 Elite और Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिए गए हैं। OnePlus 13 में 6.82-इंच क्वाड-एचडी+ एलटीपीओ डिस्प्ले है, जबकि वनप्लस 13आर में 6.78-इंच फुल-एचडी+ एलटीपीओ स्क्रीन है। अब, एक टिपस्टर ने सजेस्ट किया है कि शेन्ज़ेन बेस्ड कंपनी Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ एक छोटे हैंडसेट पर काम कर रही है। इस कथित स्मार्टफोन के मेजर स्पेसिफिकेशन भी लीक हो गए हैं।
OnePlus 13 Mini/ OnePlus 13T के संभावित फीचर्स
टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन (चीनी से अनुवादित) ने एक एडिटेड वीबो पोस्ट में सजेस्ट किया है कि OnePlus, 6.31 इंच 1.5K LTPO OLED फ्लैट डिस्प्ले और स्लिम, यूनिफॉर्म बेजल वाले छोटे स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। अनुमान है कि इसे OnePlus 13 Mini या OnePlus 13T नाम से लॉन्च किया जाएगा।
टिप्स्टर के मुताबिक, कथित OnePlus 13 Mini या OnePlus 13T में Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिलने की संभावना है। हैंडसेट में ग्लास बॉडी और मेटल मिडिल फ्रेम मिलने की उम्मीद है। सिक्योरिटी के लिए, इसमें शॉर्ट-फोकस इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर होने की उम्मीद है।
टिप्स्टर के मुताबिक, इस कथित OnePlus 13 Mini या OnePlus 13T फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है जिसमें 50-मेगापिक्सल का सोनी IMX906 प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 3x ऑप्टिकल ज़ूम वाला 50-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा शामिल है। टिपस्टर ने कहा कि एक्चुअल प्रोडक्ट में कैमरा अलग हो सकते हैं।
एक दूसरे वीबो यूजर को जवाब देते हुए, टिप्स्टर ने कहा कि कथित OnePlus 13 Mini या OnePlus 13T मॉडल चिपसेट और कैमरा हार्डवेयर के मामले में कथित Oppo Find X8 Mini से अलग होगा। बाद वाले को लेकर जानकारी मिली है कि इसमें MediaTek Dimensity 9400 और ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट हो सकता है, जिसमें सोनी IMX9 सीरीज़ का प्राइमरी सेंसर और 50-मेगापिक्सल का 'हाई-क्वालिटी' पेरिस्कोप शूटर मिल सकता है।
OnePlus 13 और OnePlus 13R की भारत में कीमत
वनप्लस 13 की कीमत भारत में 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 69,999 रुपये से शुरू होती है। 16GB रैम + 512GB और 24GB + 1TB वैरिएंट की कीमत क्रमशः 76,999 रुपये और 86,999 रुपये है। ये आर्कटिक डॉन, ब्लैक एक्लिप्स और मिडनाइट ओशन शेड्स में उपलब्ध है।
वहीं, OnePlus 13R की कीमत 12GB+256GB वर्जन के लिए 42,999 रुपये और 16GB+512GB मॉडल के लिए 49,999 रुपये है। ये एस्ट्रल ट्रेल और नेबुला नोयर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।