Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus 13: अगले हफ्ते आ रहा 24GB रैम और 1TB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन, 6000mAh की मिलेगी बैटरी

    Updated: Sat, 26 Oct 2024 05:30 PM (IST)

    OnePlus 13 अगले हफ्ते चाइना में लॉन्च होगा। इसके बाद इसकी भारत और ग्लोबल मार्केट में एंट्री होगी। फोन के कई स्पेक्स की डिटेल कन्फर्म हो चुकी है। इसमें 100W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000 mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। इसे तीन कलर में लाया जा रहा है। फोन में 1 टीबी तक स्टोरेज और रैम ऑप्शन मिलेंगे।

    Hero Image
    वनप्लस 13 चीन में 31 अक्टूबर को शाम 4:00 बजे CST पर लॉन्च हो रहा है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। OnePlus 13 का लॉन्च नजदीक आ गया है। इसे अगले हफ्ते चाइनीज बाजार में लॉन्च किया जा रहा है। फ्लैगशिप फोन में क्वालकॉम का एकदम लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिलेगा। लॉन्च से पहले वनप्लस ने इसके बारे में कई डिटेल कन्फर्म कर दी हैं। चाइना में पेश किए जाने के बाद इसकी एंट्री जल्द ही ग्लोबल और भारतीय बाजार में भी होगी। फोन को वनप्लस 12 के सक्सेसर के तौर पर कंपनी लेकर आ रही है। ऐसे में हम यहां इस अपकमिंग फोन के बारे में अब सबकुछ बताने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus 13 लॉन्च डेट

    वनप्लस 13 चीन में 31 अक्टूबर को शाम 4:00 बजे CST पर लॉन्च हो रहा है, इवेंट को भारतीय यूजर्स दोपहर 1:30 बजे IST पर लाइव देख पाएंगे। इस बार लॉन्च वनप्लस 12 से एक महीने पहले है। ब्रांड ने अभी तक वनप्लस 13 के लिए ग्लोबल लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं किया है। जल्द ही इसे भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

    प्राइस और कलर ऑप्शन

    वनप्लस 13 कीमत चीन में CNY 4,699 (लगभग 55,440 रुपये) से शुरू हो सकती है। अगर हम इसकी तुलना चीन में वनप्लस 12 की लॉन्च कीमत से करें, तो यह CNY 400 ज्यादा है। इसका मतलब साफ है कि कंपनी का यह फ्लैगशिप फोन पहले से ज्यादा महंगा होने वाला है। वनप्लस का फ्लैगशिप फोन ओब्सीडियन ब्लैक, ब्लू मोमेंट और व्हाइट ड्यू मॉर्निंग डॉन कलर में एंट्री मारेगा।

    OnePlus 13 स्पेसिफिकेशन (एक्सपेक्टेड)

    डिस्प्ले- इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.82 इंच 2K 10-बिट LTPO डिस्प्ले होगा। स्मार्टफोन में नए BOE X2 डिस्प्ले मिलने का खुलासा हुआ है।

    प्रोसेसर- वनप्लस 13 फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ आएगा। क्वालकॉम के नए चिपसेट के साथ आने वाला यह पहला फोन होगा।

    रैम और स्टोरेज- इसमें 24GB रैम और 1TB तक स्टोरेज ऑप्शन मिल सकते हैं।

    बैटरी और चार्जिंग- फोन में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट वाली 6,000mAh+ बैटरी मिलेगी। वनप्लस का यह अब तक का सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन भी होगा।

    OnePlus 13 Camera- स्मार्टफोन में 50MP LYT-808 मेन कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा 3x ऑप्टिकल जूम के साथ, OIS के साथ 50MP पेरिस्कोप लेंस होने की पुष्टि की गई है।

    ओएस- फोन एंड्रॉइड 15 पर रन करेगा, जो कि OxygenOS 15 बेस्ड है।

    यह भी पढ़ें- 5000 mAh बैटरी और 8GB रैम वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ 5,599 रुपये