Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धमाकेदार लॉन्च ऑफर्स के साथ OnePlus 13 की सेल भारत में शुरू, यहां जानें डिटेल

    Updated: Fri, 10 Jan 2025 02:02 PM (IST)

    OnePlus 13 को भारत में इस हफ्ते की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। ये कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जिसे Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। आज यानी 10 जनवरी से फोन की ओपन सेल शुरू कर दी गई है। इस फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है। आइए जानते हैं ऑफर्स की डिटेल और फोन की कीमत।

    Hero Image
    OnePlus 13 को इस हफ्ते की शुरुआत में लॉन्च किया गया था।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। OnePlus ने कंपनी का फ्लैगशिप OnePlus 13 स्मार्टफोन इंडिया में इस हफ्ते की शुरुआत में लॉन्च किया था। जैसा कि वादा किया गया था, फोन लॉन्च ऑफर्स के साथ दोपहर 12 बजे से देश में ओपन सेल पर आ गया है। इस फोन को 6.82-इंच क्वॉड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, 50MP (Sony LYT 808) प्राइमरी कैमरा और 6000mAh की बैटरी जेसै फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राइसिंग एंड लॉन्च ऑफर्स

    OnePlus 13 की कीमत 12GB + 256GB मॉडल के लिए 69,999 रुपये है। वहीं, 16GB + 512GB मॉडल की कीमत 76,999 रुपये और टॉप-एंड 24GB + 1TB (ओनली ब्लैक एक्लिप्स) मॉडल की कीमत 89,999 रुपये रखी गई है। ग्राहक फोन को OnePlus.in, OnePlus Store ऐप, Amazon.in और ऑफलाइन रिटेल पार्टनर्स जैसे OnePlus एक्सपीरियंस स्टोर्स, रिलायंस डिजिटल, क्रोमा, विजय सेल्स और बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स से खरीद सकते हैं।

    लॉन्च ऑफर्स

    ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर्स 5,000 रुपये तक का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं।

    कंज्यूमर्स बजाज फिनसर्व और मेजर क्रेडिट कार्ड्स पर 12 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI का भी लाभ उठा सकते हैं।

    इसके अलावा, मौजूदा वनप्लस यूजर्स अपने स्मार्टफोन को OnePlus 13 के लिए एक्सचेंज कर सकते हैं और 7,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस प्राप्त कर सकते हैं।

    180-डे फोन रिप्लेसमेंट प्लान डिटेल्स

    कंपनी OnePlus 13 सीरीज के लिए 180-दिन का रिप्लेसमेंट प्लान ऑफर कर रही है:

    • 13 फरवरी से पहले की गई खरीदारी में पहले 180 दिनों के भीतर हार्डवेयर में दिक्कत आने पर कॉम्प्लिमेंट्री वन-टाइम डिवाइस रिप्लेसमेंट शामिल है।
    • 13 फरवरी के बाद, यह रिप्लेसमेंट सर्विस एक पेड प्रोटेक्शन प्लान के रूप में ऑफर की जाएगी, जिसकी कीमत OnePlus 13 के लिए 2,599 रुपये और OnePlus 13R के लिए 2,299 रुपये होगी। पेड प्लान रिप्लेसमेंट सर्विस को अतिरिक्त तीन महीने तक बढ़ा भी देगा।

    एडिशनल ऑफर्स

    • दो कंप्लिमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस।
    • कस्टमर्स OnePlus 13 को उसकी कीमत का केवल 65% पेमेंट करके, 24 महीने की नो-कॉस्ट EMI के साथ खरीद सकते हैं।
    • 16GB/512GB और 24GB/1TB वेरिएंट के लिए, चुनिंदा कंपनियों के कॉर्पोरेट यूजर्स कॉर्पोरेट एम्प्लॉई प्रोग्राम के तहत OnePlus.in पर क्रमशः 3750 रुपये और 4500 रुपये की अतिरिक्त छूट प्राप्त कर सकते हैं।
    • Jio प्रीपेड यूजर्स छह महीने के लिए 10 OTT ऐप्स का फ्री प्रीमियम एक्सेस प्राप्त कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Poco X7 Pro का स्पेशल आयरन मैन एडिशन हुआ लॉन्च, इतनी है कीमत

    comedy show banner