Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्च के कुछ दिनों बाद ही OnePlus 12 को मिला सॉफ्टवेयर अपडेट, मिलेंगे ये नए फीचर्स

    जैसा कि हम जानते हैं कि Oneplus ने हाल ही में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। हम OnePlus 12 की बात कर रहे हैं जिसे कंपनी के प्रीमियम फोन के तौर पर लॉन्च किया गया था। आपको बता दें कि अब कंपनी ने इसको पहला सॉफ्टवेयर अपडेट दिया है। आइये जानते हैं कि नए अपडेट के साथ डिवाइस को क्या फायदा होगा।

    By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Thu, 01 Feb 2024 02:30 PM (IST)
    Hero Image
    OnePlus 12 को मिला सॉफ्टवेयर अपडेट, यहां जानें डिटेल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वनप्लस भारत के साथ-साथ दुनिया भर के टॉप स्मार्टफोन ब्रांड्स में गिना जाता है। भारत में कंपनी ने 23 जनवरी 2024 को Oneplus 12R के साथ इस डिवाइस को लॉन्च किया है।कंपनी ने अपने इस फ्लैगशिप मॉडल दिसंबर 2023 में चीन लॉन्च किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि वनप्लस 12 को एंड्रॉइड 14-आधारित ऑक्सीजनओएस 14 के साथ पेश किया गया था। मगर अब इसके भारतीय वर्जन को अपना पहला सॉफ़्टवेयर अपडेट मिल है जो यूजर्स को कुछ नए फीचर्स और कुछ सिस्टम सुधार भी मिल रहे है। फीचर्स की बात करें तो इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर, 5,400mAh की बैटरी और 100W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट मिलता है।

    OnePlus 12 को मिला अपडेट

    • अपडेट के बारे में बताएं तो वनप्लस 12 अपडेट फर्मवेयर वर्जन CPH2573_14.0.0.404(EX01) और 6.48GB आकार के साथ आता है।
    • मीडिया रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि यह अपडेट हैंडसेट में वनप्लस मास्टर मोड फीचर लाता है, जिसमें हैसलब्लैड कलर ट्यूनिंग को शामिल किया गया है।
    • इसके बारे में बताया गया है कि यह इमेज में सटीक स्किन टोन और नेचुरल कलर देता है।

    यह भी पढ़ें -रक्षा क्षेत्र हेतु डीप टेक को मजबूत करने के लिए सरकार नई योजना शुरू करेगी- वित्त मंत्री

    • इस मोड के साथ यूजर्स को RAW फॉर्मेट में क्लिक करने की सुविधा भी देता है और ISO, शटर स्पीड, व्हाइट बैलेंस, फोकस जैसे फीचर्स को मैन्युअली एडजस्ट करने देता है।
    • वनप्लस 12 में हैसलब्लैड-ट्यून कैमरा सिस्टम के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP सोनी LYT-808 प्राइमरी सेंसर, 48MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और 64MP पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर शामिल है। इसमें आपको 32 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर भी है।

    कितनी है कीमत

    • भारत में वनप्लस 12 को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके 12GB + 256GB मॉडल को 64,999 रुपये और 16GB + 512GB वेरिएंट को 69,999 रुपये में पेश किया गया है।
    • इस डिवाइस को फ्लोवी एमराल्ड और सिल्की ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

    यह भी पढ़ें -Technology Budget 2024: नए युग की टेक्नोलॉजी और डेटा लोगों के जीवन पर प्रभाव डाल रहा है- निर्मला सीतारमण