OnePlus 12 ने AnTuTu बेंचमार्क में दिखाया दम, लॉन्च से पहले जानें कैसी होगी इस स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस
OnePlus ने बताया है कि वनप्लस 12 ने AnTuTu v10 बेंचमार्क पर प्रभावशाली 2333033 अंक हासिल किए हैं। ये अब तक का देखा गया सबसे ज्यादा AnTuTu स्कोर है। इस ...और पढ़ें

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वनप्लस ने अपने आने वाले OnePlus 12 फोन के फीचर्स को धीरे-धीरे बताना शुरू कर दिया है। ग्राहकों के बीच लगातार इस फोन को लेकर जानकारी सामने आ रही थी, लेकिन अब कंपनी ने खुलासा करते हुए इसका AnTuTu स्कोर बताया है।
(1).jpg)
OnePlus 12 को मिली जबरदस्त रेटिंग
कंपनी ने बताया है कि वनप्लस 12 ने AnTuTu v10 बेंचमार्क पर प्रभावशाली 2333033 अंक हासिल किए हैं। ये अब तक का देखा गया सबसे ज्यादा AnTuTu स्कोर है। इस स्मार्टफोन ने सीपीयू के लिए 533,566, जीपीयू के लिए 904,961, एमईएम के लिए 538,511 और यूएक्स के लिए 355,995 अंक स्कोर किए हैं।
यह भी पढ़ें- 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी वाला Samsung का फोन हुआ सस्ता, 9 हजार से कम में बिक रहा डिवाइस
गेमिंग के लिए होगा खास
मीडिया रिपोर्टे्स के मुताबिक OnePlus 12 को इस स्तर के प्रदर्शन के लिए इसलिए चुना गया है, क्योंकि इसमें शानदार कूलिंग सिस्टम मौजूद है। इसके अलावा, वनप्लस चीन के अध्यक्ष ली जी के मुताबिक, कंपनी ने वनप्लस 12 में गेमिंग के लिए अनुकूल प्रदर्शन के लिए गेम डेवलपर्स और चिप निर्माताओं के साथ सहयोग किया है।
डिस्प्ले का नहीं कोई तोड़!
फोन में स्मूथ और स्टेबल गेम खेलने के लिए हाइयर लोड कैपेसिटी के तहत दो घंटे के लिए जेनशिन इम्पैक्ट और ऑनर ऑफ किंग्स जैसे गेम का परीक्षण किया गया है। वनप्लस 12 में 4500 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस वाला डिस्प्ले भी मौजूद है, जो अब तक इसके किसी भी स्मार्टफोन से सबसे ज्यादा है।
इसका मतलब है कि स्क्रीन तेज धूप में भी आसानी से दिखाई देगी। इसके अलावा फोन में डिस्प्ले की क्वालिटी, ब्राइटनेस और एफिशियंसी को बढ़ाने के लिए Oppo द्वारा डेवलप की गई एक P1 डिस्प्ले चिप और सटीक पिक्सेल-लेवल कैलिब्रेशन एल्गोरिदम होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।