Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus 12 और OnePlus Open के लिए रोलआउट हुआ Android 15 Beta 1 अपडेट, जानें कैसे करें इस्टॉल

    Updated: Wed, 15 May 2024 08:00 PM (IST)

    वनप्लस के फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 12 और OnePlus Open के लिए Android 15 Beta 1 अपडेट रोलआउट शुरू हो चुका है। इस सॉफ्टवेयर अपडेट की जानकारी वनप्लस से खुद दी है। यूजर्स कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से इंस्टॉल पैकेज डाउनलोड कर सकते हैं। वनप्लस ने अपने ब्लॉग में इस अपडेट के साथ स्मार्टफोन में आने वाले बग्स की भी जानकारी दी है।

    Hero Image
    OnePlus 12 और OnePlus Open यूजर्स को मिला Android 15 Beta 1 अपडेट

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। OnePlus के स्मार्टफोन को Android 15 Beta 1 अपडेट मिलना शुरू हो गया है। कंपनी के दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन– OnePlus 12 और OnePlus Open को अभी यह अपडेट मिलना शुरू हुआ है। इन दोनों डिवाइस के लिए बीटा रोलआउट की जानकारी कंपनी ने खुद दी है। Android 15 Beta फिलहाल डेवलपर्स और एडवांस यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे करें इंस्टॉल

    • स्टेप 1: सबसे पहले आपको फोन में ROM अपग्रेड जिप फाइल डाउनलोड करना होगा। इसे आप वनप्लस की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
    • स्टेप 2: इस रोम फाइल को फोन के इंटरनल स्टोरेज में सेव करें।
    • स्टेप 3: इसके बाद आपको डेवलपर मोड इनेबल करना है। इसके लिए आपको About device सेक्शन में Version के बाद Click Build नंबर पर सात बार टैप करना है। इसके बाद आपको पासवर्ड टाइप करना होगा
    • स्टेप 4: अब आपको Go to Settings > About device > Up to date > पर टैप करना है। यहां आपको दाईं ओर सबसे ऊपर दिख रहे बटन पर टैप करना है।
    • स्टेप 5: इसके बाद Local install पर क्लिक करना है। यहां आपको इंस्टॉलेशन पैकेज पर क्लिक करके Extract और उसके बाद Upgrade पर टैप करना है। 100 प्रतिशत होने पर सिस्टम अपग्रेड प्रोसेस पूरा हो जाएगा।

    अपग्रेड प्रोसेस पूरा होने पर लॉकस्क्रीन दिखने लगेगी। अपग्रेड पूरा होने पर Open OxygenOS सेटिंग पर आप सॉफ्टवेयर वर्जन चेक कर सकते हैं। OnePlus 12 और OnePlus Open स्मार्टफोन को मिले Android 15 Beta अपडेट के बाद यूजर्स को फोन में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। कंपनी ने इसकी लिस्ट शेयर की है।

    OnePlus 12 यूजर्स को आएगी ये परेशानी

    • Bluetooth कनेक्टिविटी
    • वाई-फाई से प्रिंटर कनेक्टिविटी में दिक्कत
    • स्मार्ट लॉक फंक्शन में प्रोब्लम
    • कैमरा फीचर्स में बग्स
    • मल्टी-स्क्रीन कनेक्शन में दिक्कत
    • थर्ड पार्टी ऐप्स में कॉम्पेटिबिलिटी इश्यू
    • कुछ सेंसर में प्रोब्लम
    • सिक्योरिटी सेटिंग में बदलाव के बाद हॉटस्पॉट में दिक्कत
    • स्क्रीनशॉट प्रीव्यू के दौरान पिक्सलेट
    • फोटो क्लिक करने के बाद ProXDR बटन न दिखना

    यह भी पढ़ें: Google I/O 2024: गूगल ने लॉन्च किया लेटेस्ट Trillium चिप, पहले से बेहतर होंगे जेनेरेटिव AI मॉडल

    OnePlus Open को आएंगी ये प्रोब्लम

    • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
    • कुछ कैमरा फीचर्स
    • Multi-Screen कनेक्शन फंक्शन
    • थर्ड पार्टी ऐप्स कॉम्पेटिबिलिटी
    • कुछ सेंसर में प्रोब्लम
    • कुछ स्थिति में स्प्लिट स्क्रीन नहीं करती काम
    • फोटो क्लिक करने के बाद ProXDR बटन का न दिखना
    • पर्सनल हॉटस्पॉट में दिक्कत
    • स्मार्ट सलेक्ट और कटआउट फंक्शन मे प्रोब्लम

    यह भी पढ़ें: धोखाधड़ी करने वालों पर Apple ने कसी नकेल, चुराए हुए क्रेडिट कार्ड किए ब्लॉक; उठाए ये सख्त कदम