OnePlus 11R 5G की पहली सेल आज से हुई शुरू, डिस्काउंट में ऐसे ले सकते हैं नया फोन
OnePlus 11R 5G First Sale इलेक्ट्रॉनिक कंपनी वनप्लस ने अपने नए डिवाइस की पहली सेल शुरू कर दी है। कंपनी के नए डिवाइस OnePlus 11R 5G को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट स्टोर और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन से खरीद सकते हैं। (फोटो- अमेजन)

नई दिल्ली, टेक डेस्क। इलेक्ट्रॉनिक कंपन वनप्लस ने अपने भारतीय ग्राहकों को एक खास तोहफा दे दिया है। कंपनी ने भारतीय ग्राहकों के लिए अपने न्यूली लॉन्च्ड डिवाइस OnePlus 11R 5G की पहली सेल शुरू कर दी है। जी हां, आज से कंपनी के भारतीय ग्राहक OnePlus 11R 5G को खरीद सकेंगे। आइए कंपनी के इस डिवाइस की पहली सेल से जुड़ी खास बातों पर नजर डालते हैं।
वनप्लस का नया फोन OnePlus 11R 5G एक प्रीमियम मिड रेंज डिवाइस है। यह डिवाइस कंपनी की R-series का लेटेस्ट एडिशन है। कंपनी का यह नया डिवाइस OnePlus 10T के जैसा है। हालांकि, कंपनी ने नए डिवाइस को OnePlus 10T से अलग कुछ नए फीचर्स के साथ पेश किया है।
OnePlus 11R 5G इन दो रंगों में लुभाता है ग्राहकों का दिल
ग्राहकों के लिए OnePlus 11R 5G फोन दो रंगों Sonic Black और Galactic Silver पेश होता है। कीमत की बात करें तो अगर आपका बजट 40 हजार रुपये तक का है तो आपको वनप्लस का ये फोन फीचर्स और लुक से लुभा सकता है।
मिड रेंज डिवाइस को खरीद सकते हैं इस कीमत पर
कंपनी ने नया फोन 39,999 रुपये के बेस प्राइस पर पेश किया है। इस कीमत पर आप 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट को खरीद सकते हैं। OnePlus 11R 5G में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। वहीं कंपनी ने OnePlus 11R 5G का टॉप मॉडल 44,999 रुपये की कीमत पर पेश किया है। टॉप वैरिएंट 16GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट के साथा आता है।
OnePlus 11R 5G को Snapdragon 8 Plus Gen 1 चिपसेट के साथ पेश किया है। इस चिपसेट के साथ कंपनी का यह पहला डिवाइस है।
कहां से खरीद सकते हैं नया डिवाइस OnePlus 11R 5G
OnePlus 11R 5G की सेल भारत में आज से ही शुरू हुई है। भारतीय ग्राहकों के लिए फोन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट OnePlus.in, वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर और वनप्लस स्टोर ऐप पर लिस्ट किया गया है। इसके अलावा फोन की खरीदारी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन से भी की जा सकती है। अच्छी बात ये है कि नए फोन को आप एक्सचेंज ऑफर में 18,050 रुपये का डिस्काउंट भी ले सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।