पावरफुल Snapdragon® 8+ Gen 1 मोबाइल प्लैटफॉर्म के साथ OnePlus 10T 5G अल्टीमेट परफॉर्मेंस देने के लिए है तैयार
OnePlus 10T 5G वनप्लस का पहला स्मार्टफोन है जिसमें Snapdragon® 8+ Gen 1 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह नया चिपसेट पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ बेहत ...और पढ़ें

नई दिल्ली, टेक डेस्क। फ्लैगशिप स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाला यह जानता है कि एक पावरफुल प्रोसेसर का महत्व क्या है। पावरफुल प्रोसेसर से बिना किसी बाधा के यूजर्स को फास्ट, स्मूथ और लैग-फ्री एक्सपीरियंस मिलता है। इससे फोन इस्तेमाल करने का यूजर्स का एक्सपीरियंस और भी बेहतर होता है। प्रीमियम ब्रांड OnePlus अपने लेटेस्ट हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के माध्यम से यूजर्स को शानदार अनुभव देने के लिए जाना जाता है। ये नई टेक्नोलॉजी और नए इनोवेशन में विश्वास करते हैं और यह चीज उनके स्मार्टफोन में भी देखने को मिलती है। उनका नया स्मार्टफोन OnePlus 10T 5G जल्द ही यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। यह एक पावरफुल फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, जिसकी पहचान फास्टर और स्मार्टर परफॉर्मेंस देने वाले स्मार्टफोन के रूप में होगी।
पावरफुल Snapdragon® 8+ Gen 1 मोबाइल प्लैटफॉर्म
OnePlus 10T 5G वनप्लस का पहला स्मार्टफोन है जिसमें Snapdragon® 8+ Gen 1 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह नया चिपसेट पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ बेहतर बैटरी एफिशियन्सी देता है और मल्टीटास्किंग को स्मूथ बनाता है। यह ऑक्टा-कोर सीपीयू पावर एफिशियन्सी में 30% सुधार के साथ 10% फास्ट CPU परफॉर्मेंस प्रदान करता है। यह प्रोसेसर अधिक नेटवर्क, फ्रीक्वेंसी और बैंडविड्थ के साथ 10 Gbps तक की 5G स्पीड को सपोर्ट करता है।
.jpg)
16GB तक LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज से स्मार्टफोन को और ज्यादा स्पीड मिलती है। फास्ट और स्मूथ एक्सपीरियंस के लिए यह एक साथ 35 से अधिक एप्लीकेशन्स को सस्पेंड कर सकता है। यह पावरफुल SoC नेक्स्ट जेनरेशन 3D Cooling System को सपोर्ट करता है, जो OnePlus का सबसे बड़ा और सबसे एडवांस सिस्टम है। OnePlus 10T 5G को इस तरह से डिजाइन किया गया है, जिससे यह लंबे समय के लिए हाई लेवल परफॉर्मेंस को बरकरार रख सके। इसके लिए यह 37,000 mm2 से अधिक टोटल कूलिंग एरिया का ऑफर करता है। OnePlus 10T 5G में नए कूलिंग उपकरण के अंदर पैक किया गया Cryo Velocity Vapor Chamber है जो किसी भी OnePlus डिवाइस में सबसे बड़ा Vapor Chamber है। यह पारंपरिक स्मार्टफोन Vapor Chambers की डिसिप्शन कैपेसिटी से दोगुने तक की डिसिप्शन कैपेसिटी की पेशकश करता है।
Snapdragon® 8+ Gen 1 प्रोसेसर HyperBoost Gaming Engine के साथ आता है। इसमें तीन ऐसे फीचर्स दिए गए हैं, जिससे गेमिंग में ज्यादा रेस्पॉन्सिव और स्मूथ एक्सपीरियंस मिलता है। ये तीनों फीचर्स हैं - जनरल परफॉर्मेंस एडाप्टर (जीपीए) फ्रेम स्टेबलाइजर, एलएसटीच और AI सिस्टम बूस्टर। इसके अलावा OnePlus 10T 5G पर GPA फ्रेम स्टेबलाइजर गेमिंग के दौरान फ्रेम रेट में फ्लकचुएशन को कम करता है, ताकि एक स्मूथ और अधिक स्टेबल गेमिंग अनुभव मिल सके।
150W SUPERVOOC एंडुरेंस एडिशन
स्मार्टफोन का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल बढ़ रहा है, इसलिए इसकी बैटरी भी जल्दी ड्रेन हो जाती है। ऐसे में हर कोई चाहता है कि स्मार्टफोन डिस्चार्ज होने के बाद जल्द ही चार्ज हो जाए। आपको बता दें कि OnePlus 10T 5G को 150W SUPERVOOC एंड्योरेंस एडिशन चार्जिंग का सपोर्ट मिला हुआ है, जो इसकी 4,800mAh बैटरी को सिर्फ 10 मिनट में एक दिन का पावर देने में सक्षम है। यह 1-100% तक पूरी बैटरी को 19 मिनट में चार्ज कर सकता है। फोन की बैटरी की लाइफ को बढ़ाने के लिए इसमें एक्सक्लूसिव Battery Health Engine दिया गया है।
.jpg)
OnePlus 10T 5G की कुछ और खास बातें
OnePlus 10T 5G ने OnePlus 10 Pro के समान ही स्टाइलिश डिजाइन फॉलो किया है, जो इंडस्ट्री लीडिंग टेक्नोलॉजी से बने यूनीबॉडी रियर ग्लास कवर के साथ आता है। यह दो कलर में उपलब्ध है - मूनस्टोन ब्लैक और जेड ग्रीन कलरवेज। OnePlus 10T 5G में ट्रिपल कैमरा सिस्टम दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP Sony IMX766 सेंसर है जिसे OIS का सपोर्ट मिला हुआ है। इसमें 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। बात करें डिस्प्ले की तो OnePlus 10T 5G में 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच FHD+ का डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले HDR10+ सर्टिफाइड है, जिससे यूजर्स को एक अच्छा व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है।
लेखक- शक्ति सिंह

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।