Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    OnePlus 10 Pro का सेकेंड जेनरेशन Hasselblad Camera आपको देगा पहले से कहीं ज्यादा शानदार कैमरा एक्सपीरियंस

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Tue, 12 Apr 2022 07:36 AM (IST)

    बता दें कि OnePlus 10 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 48MP का Sony IMX789 प्राइमरी सेंसर है। इसमें 8MP का टेलीफोटो लैंस दिया गया। इसमें 3.3× ऑप्टिकल जूम है जो पूर्ण 10-बिट कलर में फोटो लेता है।

    Hero Image
    Photo Credit - OnePlus 10 Pro File Photo

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। OnePlus एक ऐसा ब्रांड है, जिसने अपनी फिलॉसफी Never Settle के भाव को पहले दिन से बरकरार रखा है, जिसका मकसद अपने प्रोडक्ट को लगातार बेहतर बनाते रहना है। नया स्मार्ट्फोन OnePlus 10 Pro उसी का ही एक नया स्वरूप है, जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया था। यह एक बेहतरीन फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, जो कई तरह की खूबियों से भरा हुआ है। खासकर इसका सेकेंड जेनरेशन Hasselblad Camera जो यूजर्स को काफी प्रभावित करेगा। पिछले साल OnePlus 9 सीरीज के साथ इस कैमरे का इस्तेमाल किया गया था। जबरदस्त कलर साइंस से लेकर अलग हासेलब्लैड मास्टर स्टाइल तक OnePlus ने अपने यूजर्स को पहले से कहीं ज्यादा अच्छा कैमरा एक्सपीरियंस दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    150 डिग्री अल्ट्रा वाइड कैमरा

    अगर आप किसी बड़े इवेंट में जा रहे हैं या किसी समुद्री बीच के किनारे या फिर पहाड़ों पर, तो आपके पास एक ऐसा कैमरा होना चाहिए, जो वहां के बहुत बड़े क्षेत्र को कवर कर सके। OnePlus 10 Pro में कंपनी के अब तक के सबसे बड़े क्षेत्र को कवर करने वाला अल्ट्रा-वाइड कैमरा है, जिसके जरिए आप हर एक शॉट में कई सारी चीजों को कैप्चर कर सकते हैं। इसका कैमरा 150 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू प्रदान करता है, जो अन्य स्मार्टफोन के साथ आने वाले 120 डिग्री अल्ट्रा-वाइड कैमरों से काफी ज्यादा है और वाइड तस्वीरें लेने में काफी मदद करता है। OnePlus 10 Pro का अल्ट्रा-वाइड कैमरा Fisheye Mode को सपोर्ट करता है, जो शूटिंग के दौरान एक नया एक्सपीरियंस प्रदान करता है।

    बिलियन कलर सॉल्यूशन

    फोटोग्राफी में कलर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। OnePlus 10 Pro का बिलियन कलर सॉल्यूशन हैसलब्लैड के साथ नेचुरल कलर कैलिब्रेशन की पेशकश करता है। इसका मतलब यह हुआ कि इस स्मार्टफोन के तीनों कैमरा फुल 10-बिट कलर में शूटिंग करने में सक्षम हैं। इससे यह डिवाइस 8-बिट कलर में शूट करने वाले स्मार्टफोन की तुलना में 64 गुना अधिक कलर को प्रोसेस करता है। इसके अलावा, यह स्मार्टफोन DCI-P3 कलर गैमट का उपयोग करके तस्वीरें कैप्चर करता है, जो अन्य स्मार्टफोन द्वारा उपयोग किए जाने वाले sRGB कलर गैमट की तुलना में 25% अधिक कलर कवरेज प्रदान करता है।

    सेकेंड जेनरेशन Hasselblad Pro Mode

    OnePlus 10 Pro सेकेंड जेनरेशन Hasselblad Pro Mode के साथ आता है। इस मोड का इस्तेमाल आप तीनों कैमरे (मेन, टेलीफोटो और अल्ट्रा वाइड कैमरा में कर सकते हैं। इसके जरिए आप अपने शॉट के पैरामीटर को एडजस्ट कर सकते हैं। हैसलब्लैड प्रो मोड के जरिए आप इस कैमरा सिस्टम से 12-bit RAW तक तस्वीरें खींच सकते हैं। इससे आपकी तस्वीरों में ज्यादा डिटेलिंग और एक अच्छी डायनेमिक रेंज मिलेगी। OnePlus 10 Pro में दिया गया Hasselblad Pro Mode में RAW+ नाम का एक नया फीचर भी है, जो सभी कम्प्यूटेशनल फोटोग्राफी एलिमेंट्स को बनाए रखते हुए 12-बिट रॉ तक शूट करता है। यह आपको उस समय ज्यादा क्रिएटिव फीचर प्रदान करता है, जब आप शॉट्स को एडिट करते हैं।

    बता दें कि OnePlus 10 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48MP का Sony IMX789 प्राइमरी सेंसर है। इसमें 8MP का टेलीफोटो लैंस दिया गया। इसमें 3.3× ऑप्टिकल जूम है जो पूर्ण 10-बिट कलर में फोटो लेता है। दोनों ही लेंस ISO सपोर्ट के साथ आते हैं। इसके अलावा आपको इस सेटअप में एक 50MP का Samsung ISOCELL JN1 सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसमें Sony IMX615 का सेंसर मिलता है।

    लेखक - शक्ति सिंह