Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ganesh Chaturthi के मौके पर Vivo अपने इन फोन पर दे रहा बंपर डिस्काउंट, मिल रहा हजारों रुपये का कैशबैक

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Sun, 17 Sep 2023 04:42 PM (IST)

    Vivo Ganesh Chaturthi Offer डील की बात करें तो वीवो अपने लेटेस्ट लॉन्च हुए स्मार्टफोन Vivo V29e Vivo X90 सीरीज और Vivo Y56 स्मार्टफोन खरीदने पर 8500 रुपये तक कैशबैक दे रहा है। ये ऑफर बहुत जल्द खत्म हो रहा है। ऑफर की वैलिडिटी 30 सितंबर 2023 तक वैलिड है। इस ऑफर का फायदा वीवो ई-स्टोर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उठा सकते हैं।

    Hero Image
    कंपनी अपने कई स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट दे रही है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। कम कीमत में सस्ते स्मार्टफोन काउन्स नहीं खरीदना चाहता है। ऐसी ही कुछ तड़कती-भड़कती डील लेकर आए हैं। अगर आप कम कीमत में Vivo का समर्टफोन खरीदने का प्लान का रहे हैं तो आप सही जगह आए हैं। गणेश चतुर्थी के खास मौके पर Vivo इंडिया में कई बेहतरीन डील लेकर आई है। कंपनी अपने कई स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। आइए आपको नए डील और ऑफर के बारे में डिटेल से बताते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन स्मार्टफोन पर मिल रहा शानदार कैशबैक

    डील की बात करें तो वीवो अपने लेटेस्ट लॉन्च हुए स्मार्टफोन Vivo V29e, Vivo X90 सीरीज और Vivo Y56 स्मार्टफोन खरीदने पर 8,500 रुपये तक कैशबैक दे रहा है। ये ऑफर बहुत जल्द खत्म हो रहा है। ऑफर की वैलिडिटी 30 सितंबर 2023 तक वैलिड है। इस ऑफर का फायदा वीवो ई-स्टोर, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उठा सकते हैं। अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लानिंग कर रहे हैं तो ये डील आपके लिए बढ़िया मौका है।

    ये भी पढ़ें: 64MP कैमरा और 16GB रैम वाला Vivo का 5G फोन मिल रहा बेहद सस्ता, यहां चल रही धमाकेदार डील

    Vivo V29e, Vivo X90 सीरीज और Vivo Y56 की कीमत

    कीमत की बात करें तो Vivo V29e के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत सिर्फ 26,999 रुपये है। Vivo X90 की 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है। Vivo X90 Pro सिर्फ एक वेरिएंट में आता है। कलर ऑप्शन की बात करें तो इस फोन को आप लेजेंडरी ब्लैक में खरीद सकते हैं जिसकी कीमत 84,999 रुपये है। वहीं वीवो Y56 5G की कीमत भारत में 18,999 रुपये रखी गई है।

    ये भी पढ़ें: 512GB स्टोरेज वाला Smartphone फ्री ईयरबड्स के साथ खरीदने का मौका, इन ऑफर्स के साथ सस्ता मिलेगा डिवाइस

    Vivo V29 स्मार्टफोन की खूबियां

    Vivo V29 स्मार्टफोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस तो फोन में क्वालकॉम का ऑक्टा कोर Snapdragon 778G चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन में 4600mAh की बैटरी दी है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।