Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhavish Aggarwal की बढ़ी मुश्किलें, MapMyIndia ने लगाया डेटा चोरी का आरोप; ओला को भेजा नोटिस

    Updated: Mon, 29 Jul 2024 06:30 PM (IST)

    ओला ने इस महीने की शुरुआत में गूगल मैप की बजाय खुद का मैप इस्तेमाल करने का फैसला किया था। वर्तमान में कंपनी नेविगेशन के लिए खुद का ही मैप का यूज कर रही है। लेकिन अब कंपनी मुश्किलों में फंस गई है। क्योंकि मैपमाईइंडिया की मूल कंपनी सीई इंफो सिस्टम्स ने ओला पर उसका डेटा चोरी करने आरोप लगाया है। साथ ही एक नोटिस भी भेजा है।

    Hero Image
    भाविश अग्रवाल की कंपनी मुश्किलों में फंस गई है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। जुलाई की शुरुआत में ओला ने नेविगेशन के लिए गूगल मैप का साथ छोड़कर खुद का मैप इस्तेमाल करने का फैसला किया था। ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने उस वक्त कहा था कि खुद का मैप अपनाने से उसके सालाना 100 करोड़ रुपये बचेंगे। ओला के खुद के मैप को आए एक महीना भी ढंग से नहीं बीता है और अब कंपनी मुश्किलों में फंस गई है। दरअसल, मैपमाईइंडिया की मूल कंपनी सीई इंफो सिस्टम्स ने ओला को कानूनी नोटिस भेजा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुश्किलों में फंसी ओला इलेक्ट्रिक

    मौजूदा वक्त में ओला कैब्स के लिए खुद के ही नेविगेशन ऐप का इस्तेमाल कर रही कंपनी को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मैपमाईइंडिया की मूल कंपनी सीई इंफो सिस्टम्स ने ओला पर उसका डेटा चोरी करने आरोप लगाया है। साथ ही एक लीगल नोटिस भी भेजा है। इंफो सिस्टम्स के मुताबिक, ओला ने अपनी खुद की मैपिंग सर्विस, ओला मैप्स को तैयार करने के लिए उसके डेटा का बिना बताए इस्तेमाल किया है।

    मैपमाईइंडिया के नोटिस में आरोप लगाया गया है कि ओला इलेक्ट्रिक ने 2021 के लाइसेंस समझौते का उल्लंघन किया है। दिल्ली स्थित फर्म ने ओला इलेक्ट्रिक के खिलाफ सिविल और आपराधिक दोनों तरह की कानूनी कार्रवाई करने का संकेत दिया है।

    खुद का मैप बचाएगा ओला के 100 करोड़

    ओला इलेक्ट्रिक ने 2022 में अपने S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए मैपमाईइंडिया की नेविगेशन सर्विसेज को शामिल किया था। हाल ही में ओला ने अपनी खुद की मैपिंग सेवा, ओला मैप्स लॉन्च की और अपने संचालन को Google मैप्स से इस इन-हाउस सेवा में बदल दिया। ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल के अनुसार, इस कदम से कंपनी को सालाना 100 करोड़ रुपये की बचत होने का अनुमान है।

    IPO ला रही ओला इलेक्ट्रिक

    ओला इलेक्ट्रिक 2 अगस्त को अपने शेयर बाजार में उतरने की तैयारी कर रही है। जून में सेबी (SEBI) ने ओला के आईपीओ (Ola IPO) को मंजूरी दी थी। वहीं, दूसरी तरफ दिसंबर 2021 से स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड मैपमाईइंडिया ने वित्त वर्ष 24 की अंतिम तिमाही में 35% की वृद्धि के साथ 38.2 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया, जिसमें 106 करोड़ रुपये का परिचालन राजस्व था।

    ये भी पढ़ें- Tesla के भारत न आने पर Bhavish Aggarwal की प्रतिक्रिया, कहा भारत का कुछ नहीं...