Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nubia Z70S Ultra स्मार्टफोन जबरदस्त कैमरा सेटअप के साथ हुआ लॉन्च, मिलेगी 6600mAh की बैटरी

    Updated: Wed, 14 May 2025 12:00 PM (IST)

    Nubia Z70S Ultra स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite SoC 16GB तक रैम और 6600mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हो गया है। नूबिया के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा लेंस भी दिया गया है। इसके साथ ही 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    Hero Image
    Nubia Z70S Ultra फोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Nubia Z70S Ultra स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो गया है। इसके साथ कंपनी ने Nubia Pad Pro को भी पेश किया गया है। नूबिया का यह फोन Snapdragon 8 Elite SoC, 16GB तक रैम और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6600mAh की बैटरी के साथ पेश किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैमरा की बात करें तो इस फोन में 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो 64-मेगापिक्सल टेलीफोटो शूटर दिया गया है। कंपनी का कहना है कि यह फोन IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आता है। कंपनी ने बताया कि इस फोन के लिए वह जल्द ही Ultra Retro किट भी पेश करेगा।

    Nubia Z70S Ultra कीमत और उपलब्धता

    Nubia Z70S Ultra स्मार्टफोन का 12GB + 256GB वेरिएंट अमेरिका में 779 डॉलर (करीब 66,500 रुपये) में लॉन्च किया गया है। वहीं, 16GB + 512GB वेरिएंट को 869 डॉलर (करीब 74,200 रुपये) में पेश किया गया है। इस फोन के प्री-ऑर्डर 28 मई से शुरू होंगे। यह फोन Antique Brown और Classic Black कलर में लॉन्च किया गया है।

    Nubia Z70S Ultra के स्पेसिफिकेशन

    Nubia Z70S Ultra स्मार्टफोन में 6.85-इंच का 1.5K (1,216×2,688 पिक्सल) BOE Q9+ OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz, टच सैंपलिंग रेट 960Hz और पीक ब्राइटनेस 2,000 निट्स है। नूबिया का यह फोन क्वालकॉम के Snapdragon 8 Elite SoC के साथ पेश किया गया है। इस फोन में 16GB तक LPDDR5X RAM और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। यह फोन Android 15 पर आधारित Nebula AIOS 1.5 पर रन करता है।

    फोटोग्राफी की बात करें तो Nubia Z70S Ultra में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट करता है। इसके साथ ही 50-मेगापिक्सल 120-डिग्री OmniVision OV50D अल्ट्रा-वाइट कैमरा, 64-मेगापिक्सल 1/2-inch OmniVision OV64B पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर दिया गया है, जो OIS, फ्लिकर और लेजर सेंसर से लैस है। इस फोन में 16-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। इस फोन में डुअल-स्टेज कंट्रोल वाला फिजिकल मैकेनिकल शटर बटन दिया गया है।

    Nubia Z70S Ultra में 6,600mAh बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्ज सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए 5G, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, GPS, GLONASS, NFC और USB Type-C पोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner