Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन एयरटेल ब्रॉडबैंड प्लान के साथ फ्री मिलेगा नेटप्लिक्स, यहां जानें डिटेल

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 30 Apr 2022 07:08 PM (IST)

    टेलीकॉम ऑपरेटर एयरटेल चुनिंदा ब्रॉडबैंड प्लान के साथ फ्री नेटफ्लिक्स का ऑप्शन देता है। एयरटेल प्रोफेशनल प्लान और इन्फिनिटी प्लान अब एक मुफ्त नेटफ्लिक्स के साथ आते हैं। इसके प्रोफेशनल प्लान की कीमत 1498 रुपये और इन्फिनिटी प्लान की कीमत 3999 रुपये है।

    Hero Image
    इन एयरटेल ब्रॉडबैंड प्लान में फ्री मिलेगा नेटप्लिक्स, जानें डिटेल

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। नेटफ्लिक्स पहले से ही एयरटेल के कई पोस्टपेड और प्रीपेड प्लान के साथ मुफ्त आता है। अब, दूरसंचार ऑपरेटर ने चुनिंदा ब्रॉडबैंड योजनाओं के साथ भी मुफ्त नेटफ्लिक्स की पेशकश करने की घोषणा की है। एयरटेल प्रोफेशनल प्लान और इन्फिनिटी प्लान अब एक मुफ्त नेटफ्लिक्स के साथ आते हैं। एयरटेल प्रोफेशनल प्लान 1498 रुपये प्रति माह की कीमत पर आता है जबकि इन्फिनिटी प्लान 3999 रुपये प्रति माह की कीमत पर आता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरटेल प्रोफेशनल प्लान खरीदने वाले यूजर्स को 199 रुपये प्रति माह के नेटफ्लिक्स के बेसिक प्लान का मासिक एक्सेस मिलेगा। जो लोग एयरटेल इन्फिनिटी प्लान का विकल्प चुनते हैं, उन्हें नेटफ्लिक्स के प्रीमियम प्लान का मासिक एक्सेस मिलता है, जो कि 649 रुपये प्रति माह की कीमत पर आता है।

    बता दें कि भारत में नेटफ्लिक्स मोबाइल प्लान, बेसिक प्लान, स्टैंडर्ड और प्रीमियम प्लान समेत चार प्लान पेश करता है। मोबाइल प्लान 149 रुपये प्रति माह पर एक स्क्रीन सपोर्ट के साथ आता है, वही मूल 199 रुपये, 499 रुपये का स्टैंडर्ड प्लान और 649 रुपये का प्रीमियम प्लान के प्लान के लिए क्रमशः 2 और 4 स्क्रीन के लिए सपोर्ट के साथ आता है। मोबाइल प्लान के अलावा, अन्य प्लान यूजर्स को बड़ी स्क्रीन पर कंटेंट स्ट्रीम करने की अनुमति देते हैं।

    एयरटेल ब्रॉडबैंड योजनाओं पर नेटफ्लिक्स को ऐसे करें सक्रिय

    • एयरटेल थैंक्स ऐप पर 'डिस्कवर थैंक्स बेनिफिट' पेज पर जाएं
    • नीचे स्क्रॉल करें और 'इंजॉय योर रिवॉर्ड'सेक्शन में 'नेटफ्लिक्स' खोजें
    • इसके बाद 'क्लेम' ऑप्शन क्लिक करें
    • नेटफ्लिक्स प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन पेज पर 'प्रोसिड' ऑप्शन पर क्लिक करें।
    • एक्टिवेशन पूरा करने के लिए कस्टमर्स को नेटफ्लिक्स वेबसाइट पर रीडायरेक्ट किया जाएगा।

    टेलीकॉम ऑपरेटर ने हाल ही में 1199 रुपये और 1599 रुपये के दो एयरटेल पोस्टपेड फैमिली प्लान के साथ एक मुफ्त नेटफ्लिक्स स्टैंडर्ड प्लान की घोषणा की। इसके अलावा, 1599 रुपये के प्लान में मुफ्त अमेज़न प्राइम सब्सक्रिप्शन, 500GB तक डेटा रोलओवर, अनलिमिटेड कॉल, मुफ्त भी मिलता है। इसके अलावा Disney+ Hotstar, Airtel Xtreme की सदस्यता, असीमित कॉल के साथ मुफ्त ऐड-ऑन कनेक्शन और हैंडसेट सुरक्षा भी दी जाती है।