भारत में मैन्युफैक्चर होगा अपकमिंग Nothing Phone 3, इस बार मिलेगा अलग डिजाइन
Nothing Phone 3 भारत और ग्लोबल मार्केट में 1 जुलाई को लॉन्च होगा। इसमें Glyph इंटरफेस नहीं होग। अब कंपनी ने धीरे-धीरे फोन का टीजर जारी करना शुरू किया ...और पढ़ें

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Nothing Phone 3 जल्द ही भारत और ग्लोबल मार्केट्स में अनवील होगा। कंपनी ने स्मार्टफोन के डिजाइन को टीज करना शुरू कर दिया है, जिसमें Glyph इंटरफेस नहीं होगा। कंपनी ने बताया कि Nothing Phone 3 भारत में बनेगा। बता दें कि पुराने मॉडल Nothing Phone 2 और किफायती Phone 3a सीरीज भी भारत में ही बना था। हाल ही में एक जर्नलिस्ट ने हैंडसेट का कथित डिजाइन रेंडर लीक किया है, जिससे इसका डिजाइन सामने आ गया है।
Nothing Phone 3 लीक ने कंफर्म किया मॉडल नंबर A024
गुरुवार को Nothing ने X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें Nothing Phone 3 के रियर पैनल का एक हिस्सा दिखाया गया। ये स्मार्टफोन का बॉटम राइट पोर्शन मालूम होता है और मॉडल नंबर A024 की पुष्टि करता है, जो Nothing Phone 3 से संबंधित है। फोन 1 जुलाई को भारत और ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च होगा।
Nothing India के X अकाउंट से एक और ट्वीट में पुष्टि हुई कि हैंडसेट भारत में मैन्युफैक्चर होगा। इस बीच, Nothing के को-फाउंडर अकिस इवेंजलिडिस ने X पोस्ट में लिखा कि वे भारत में कंपनी के फैक्ट्री का फिर से दौरा करना चाहते हैं। Nothing अपने स्मार्टफोन्स को चेन्नई के प्लांट में असेंबल करता है, जहां 500 से ज्यादा कर्मचारी हैं।
free will is crazy, i could just share the rest of phone (3) with you all right now https://t.co/YNeT2WPXcZ
— Nothing (@nothing) June 12, 2025
कंपनी धीरे-धीरे Nothing Phone 3 की डिटेल्स रिवील कर रही है। हाल ही में एक जर्नलिस्ट ने कथित रेंडर लीक किया, जिसमें हैंडसेट का पूरा रियर पैनल दिखता है। इसमें कंपनी के पिछले फोन्स की तरह ट्रांसपेरेंट पैनल है, लेकिन Glyph इंटरफेस नहीं है। इमेज से पता चलता है कि फोन में सर्कुलर कैमरा आइलैंड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा।
पिछली रिपोर्ट्स के मुताबिक, Nothing Phone 3 में हाई-एंड स्पेसिफिकेशन्स होंगे। इसमें Dimensity 9400 प्रोसेसर या Snapdragon 8 सीरीज चिपसेट हो सकता है। Nothing के CEO कार्ल पेई ने हाल ही में संकेत दिया कि हैंडसेट की कीमत लगभग GBP 800 (लगभग 93,000 रुपये) होगी, जिसका मतलब है कि ये Samsung Galaxy S25 या iPhone 16 जैसे स्मार्टफोन्स से मुकाबला करेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।