नए टीजर में दिखा Nothing Phone 3 का रियर पैनल, हट सकता है सिग्नेचर Glyph इंटरफेस
Nothing Phone 2 को जुलाई 2022 में इंडिया में लॉन्च किया गया था। अब कार्ल पेई की कंपनी Nothing Phone 3 को इसके सक्सेसर के तौर पर लॉन्च करने वाली है। ये फोन 1 जुलाई को इंडिया और ग्लोबल मार्केट्स में डेब्यू करेगा। लॉन्च से पहले Nothing ने नए टीजर के जरिए फोन के डिजाइन एलिमेंट्स शेयर किए हैं। कंपनी Glyph इंटरफेस को हटा रही है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Nothing Phone 2 को जुलाई 2022 में इंडिया में UK-बेस्ड ब्रांड के दूसरे स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च किया गया था। अब, कार्ल पेई की अगुवाई वाली कंपनी Nothing Phone 3 को इसके सक्सेसर के तौर पर लॉन्च करने वाली है। ये 1 जुलाई को भारत और दूसरे इंटरनेशनल मार्केट्स में डेब्यू करेगा। लॉन्च से पहले, UK-बेस्ड ब्रांड ने लेटेस्ट टीजर के जरिए Phone 3 के डिजाइन एलिमेंट्स शेयर किए हैं। ऐसा लग रहा है कि Nothing नया हैंडसेट अपने ट्रेडमार्क Glyph इंटरफेस के बिना लॉन्च करेगा।
X (पहले Twitter) पर एक पोस्ट में, Nothing ने 'अल्ट्रा प्रीसाइज इंजीनियरिंग' कैप्शन के साथ टीजर इमेज शेयर की है, जिसमें Nothing Phone 3 के रियर पैनल डिजाइन की झलक दिखाई गई है। इमेज में पैनल डुअल-टोन शेड में है, और इसमें कुछ लाइन्स और कट्स हैं। लेटेस्ट टीजर कंफर्म करता है कि कंपनी नए फोन में Glyph इंटरफेस को हटाकर डिजाइन बदलाव कर रही है। ब्रांड ने ये भी घोषणा की कि वो इस हार्डवेयर फीचर को नए मॉडल से हटा रही है।
आपको बता दें कि Glyph इंटरफेस कंपनी के मेजर डिजाइन एलिमेंट्स में से एक है, जो Nothing फोन्स को उनके कॉम्पिटिटर्स से अलग बनाता है।
Phone (3).
— Nothing (@nothing) June 6, 2025
Ultra-precise engineering. pic.twitter.com/dvw1aVRHND
Nothing Phone 3 की डिटेल
Nothing Phone 3 को 1 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा और ये इंडिया में Flipkart के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। मिली जानकारी के मुताबिक, इसमें फ्लैगशिप चिपसेट होगा और बैटरी कैपेसिटी 5,000mAh से ज्यादा होगी। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट होने की बात सामने आई है, जिसमें पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल है।
कार्ल पेई ने पहले हिंट दिया था कि Nothing Phone 3 की कीमत करीब GBP 800 (लगभग 90,000 रुपये) होगी। तुलना के लिए, Phone 2 को जुलाई 2022 में 8GB + 128GB कॉन्फिगरेशन के लिए 44,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।
Nothing Phone 3 और इसके डिजाइन के बारे में अभी बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन Nothing आमतौर पर लॉन्च से पहले कई टीजर शेयर कर फीचर्स रिवील करती है। आने वाले दिनों में फोन के बारे में और जानकारी मिलने की पूरी उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।