Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nothing Phone 3 के लॉन्च को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब हो सकती है एंट्री

    Updated: Mon, 22 Apr 2024 08:15 PM (IST)

    Nothing Phone 3 के लॉन्च को लेकर एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इसे साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। फोन के जुलाई में लॉन्च होने की उम्मीद है। ऐसा इसलिए कहा गया है कि क्योंकि नथिंग फोन 2 भी पिछले साल जुलाई महीने में लॉन्च हुआ था तो ऐसे में इसके भी इसी अवधि में लॉन्च होने की उम्मीद है।

    Hero Image
    Nothing Phone (3) के लॉन्च को लेकर नई जानकारी सामने आई है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी कंपनी नथिंग ने कुछ दिन पहले ही नथिंग फोन 2a को भारतीय मार्केट में मिड रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया था और अब कंपनी के एक नए फोन को लेकर जानकारी आ गई है। यह फोन लॉन्च से पहले मॉडल नंबर के साथ सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह फोन “Tetris” कोडनेम और A015 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। ऐसे में उम्मीद है कि यह नथिंग फोन (3) का संकेत हो सकता है। लेटेस्ट रिपोर्ट में इसके लॉन्च को लेकर जानकारी दी गई है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

    नथिंग फोन 3 को लेकर अपडेट

    नथिंग फोन 3 के लॉन्च को लेकर एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इसे साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। फोन जुलाई में लॉन्च होने की उम्मीद है। ऐसा इसलिए कहा गया है कि क्योंकि नथिंग फोन 2 भी पिछले साल जुलाई महीने में लॉन्च किया गया था तो ऐसे में इसके भी इसी अवधि में लॉन्च होने की उम्मीद है।

    नथिंग अगले फोन में परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट दिया जा सकता है। यह Snapdragon 8+ Gen 1 का अपग्रेड वर्जन है। इसके अलावा नथिंग फोन 3 में बैटरी परफॉर्मेंस और चार्जिंग को बेहतर किया जा सकता है।

    किस प्राइस रेंज में होगा लॉन्च

    नथिंग फोन 2 को अधिक कीमत में लॉन्च किया गया था। लेकिन इसके बाद नथिंग फोन 2a की कीमत में भारी कमी देखने को मिली थी। नथिंग ने इस फोन 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि इस फोन मिड रेंज से थोड़ा ऊपर लाया जा सकता है।

    नथिंग फोन 2 के स्पेसिफिकेशन

    • Nothing Phone (2) में 6.7-इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। डिस्प्ले को HDR10+ और Corning Gorilla Glass प्रोटेक्शन भी मिला हुआ है।
    • इसमें क्वालकॉम का Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट दिया गया है। जिसे 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
    • इसमें 45 वॉट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4,500 mAh की बैटरी दी गई है और यह फोन Android 13 पर आधारित Nothing OS 2.0 पर रन करता है।

    ये भी पढ़ें- iQOO 13 सीरीज में मिलेगा सबसे पावरफुल प्रोसेसर? कंपनी कर रही फ्लैगशिप सेगमेंट में लाने की तैयारी