Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nothing phone 3 को लॉन्च करने की तैयारी, सर्टिफिकेशन पर मिली खूबियों की डिटेल

    Updated: Mon, 25 Nov 2024 06:00 PM (IST)

    अपकमिंग Nothing Phone 3 A059 मॉडल नंबर के साथ गीकबेंच के साथ देखा गया है। इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 SoC मिल सकता है। इस प्रोसेसर ने कथित तौर पर सिंगल कोर टेस्ट में 1149 स्कोर हासिल किया है जबकि मल्टी-कोर में 1813 प्वाइंट प्राप्त किए हैं। इसे अगले साल जनवरी में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसमें प्लस मॉडल भी शामिल होगा।

    Hero Image
    लॉन्च से पहले गीकबेंच पर आया Nothing Phone 3

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। इस साल जुलाई में लॉन्च किए गए Nothing Phone 2 के सक्सेसर के तौर पर कंपनी नथिंग फोन 3 को लेकर आने की तैयारी कर रही है। नथिंग फोन 3 को कई अपग्रेड फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। कुछ दिन पहले इसे नथिंग ईयर ओपन के साथ भी टीज किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब इसे गीकबेंच पर देखा गया है। इससे पहले कई डिटेल्स के साथ फोन की लिस्टिंग IMEI डेटाबेस पर भी हो चुकी है। जिससे संकेत मिलता है कि इसका इंडिया लॉन्च नजदीक आ चुका है। गीकबेंच पर प्रोसेसर, रैम और ऑपरेटिंग जैसी कई जानकारी मिली हैं।

    गीकबेंच पर आया Nothing Phone 3

    अपकमिंग Nothing Phone 3 A059 मॉडल नंबर के साथ गीकबेंच के साथ देखा गया है। इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 SoC मिल सकता है। इस प्रोसेसर ने कथित तौर पर सिंगल कोर टेस्ट में 1149 स्कोर हासिल किया है, जबकि मल्टी-कोर में 1813 प्वाइंट प्राप्त किए हैं।

    लिस्टिंग से पता चलता है कि इसमें Adreno 810 GPU दिया जाएगा और प्रोसेसर 8 जीबी शुरुआती रैम के साथ जुड़ा होगा। इसमें और भी वेरिएंट होंगे। नथिंग फोन 3 एंड्रॉइड 15 बेस्ड नथिंगओएस स्किन पर चलेगा।

    Nothing Phone 3 सीरीज की खूबियां (संभावित)

    नथिंग की अपकमिंग सीरीज में दो मॉडल लॉन्च हो सकते हैं। साल की शुरुआत में A059 और A059P मॉडल नंबर के साथ दो फोन देखे गए थे। जिसमें P का मतलब प्लस मॉडल से हो सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, नथिंग फोन 3 का कोडनेम Arcanine है। इसमें 6.5 इंच की डिस्प्ले होगी।

    फोन में परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर हो सकता है। पहले से मौजूद नथिंग फोन 2 स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर पर चलता है। प्लस मॉडल का कोडनेम Hisuian है। जिसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 प्रोसेसर हो सकता है। इसमें 6.7 इंच की स्क्रीन मिल सकती है।

    यह भी पढ़ें- 2G, 3G, 4G या 5G... आपके इलाके में कौन-सी सर्विस, कंपनी को खुद देनी होगी जानकारी

    कितनी होगी कीमत (एक्सपेक्टेड)

    Nothing Phone 3 के बेस वेरिएंट की कीमत $599 (50,000 रुपये लगभग) हो सकती है। जबकि प्रो मॉडल $699 (59,000 रुपये) में एंट्री कर सकता है।

    Nothing Phone 2

    • प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1
    • डिस्प्ले: 6.7 OLED 120 Hz
    • बैक कैमरा: 50MP+50MP
    • सेल्फी कैमरा: 32MP
    • बैटरी: 4700 mAh

    यह भी पढ़ें- Realme 14 Pro की सामने आई खूबियां, मिड-रेंज सेगमेंट में जल्द हो सकती है लॉन्च