Nothing Phone 3 की आज होगी धमाकेदार एंट्री, लॉन्च से पहले जानें फीचर्स और कीमत
नथिंग फोन 3 आज 1 जुलाई को ग्लोबल और इंडियन मार्केट में लॉन्च होने जा रहा है। यह ब्रांड का रियल फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। लॉन्च इवेंट लंदन में होगा जिसका लाइव स्ट्रीम भी किया जाएगा। फोन में 6.7 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 प्रोसेसर हो सकता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5150mAh की बैटरी मिल सकती है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। नथिंग फोन 3 आज यानी 1 जुलाई को ग्लोबल और इंडियन मार्केट में लॉन्च होने जा रहा है। इस स्मार्टफोन को ब्रैंड का रियल फ्लैगशिप स्मार्टफोन बताया जा रहा है। फोन का लॉन्च इवेंट लंदन में होने वाला है। हालांकि, नथिंग इस इवेंट का लाइव स्ट्रीम भी करेगा। वहीं, आप कैसे इवेंट को लाइव देख सकते हैं हम आपको इसी के बारे में बताएंगे। साथ ही फोन में क्या कुछ खास होने वाला है इसके बारे में भी बताएंगे...
Nothing Phone 3 का लॉन्च इवेंट लाइव कैसे देखें?
नथिंग फोन 3 लॉन्च इवेंट जिसे नथिंग इवेंट: कम टू प्ले भी कहा जा रहा है, यह आज यानी 1 जुलाई, 2025 को शाम 6:00 बजे BST पर शुरू होगा, जिसका मतलब है कि भारत में आप (IST) रात 10:30 बजे इस इवेंट को देख पाएंगे। नथिंग के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इस लॉन्च का लाइवस्ट्रीम किया जाएगा।
Nothing Phone 3 के स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो डिवाइस में 6.7 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करेगा। साथ ही फोन को पावर देने के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 प्रोसेसर होगा जिसे हाई-कैपेसिटी रैम के साथ पेश किया जाएगा। डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा जिसमें तीन 50MP सेंसर होने की बात कही जा रही है। इतना ही नहीं यह फोन 100W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट कर सकता है जिसके साथ 5150mAh की बैटरी मिल सकती है।
Nothing Phone 3 की संभावित कीमत
ऐसा बताया जा रहा है कि फोन का प्राइस ग्लोबल मार्केट में $799 यानी लगभग 68,000 रुपये हो सकता है। जबकि भारत में इसकी प्राइस 50,000 रुपये से 60,000 रुपये की रेंज में हो सकता है। अगर फोन सही में इस प्राइस पर लॉन्च होता है तो ये डिवाइस सीधे Pixel 9a और iPhone 16e जैसे स्मार्टफोन्स को टक्कर दे सकता है। हालांकि कंपनी ने अभी तक फोन की कीमत को कंफर्म नहीं किया है और न ही इसके प्राइस रेंज पर कुछ बताया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।