Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nothing Phone 2a का इंडिया लॉन्च कंफर्म, Flipkart पर हुआ लिस्ट, ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ जल्द होगी एंट्री

    Updated: Thu, 01 Feb 2024 06:41 PM (IST)

    Nothing Phone 2a को लेकर लंबे समय से खबरें आ रही हैं। इस फोन को कंपनी ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ भारत में लॉन्च करेगी। इसे हाल ही में Flipkart पर देखा गया है जिससे साफ संकेत मिलता है कि इसकी लॉन्च डेट नजदीक आ चुकी है। इसको कंपनी कई नए फीचर्स के साथ पेश कर सकती है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Nothing Phone 2a को किया गया फ्लिपकार्ट पर टीज (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Nothing Phone 2a भारत में जल्द लॉन्च होगा। ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाले फोन बनाने के लिए मशहूर Nothing इन दिनों इस स्मार्टफोन पर काम कर रही है। बीते काफी समय से इस फोन से संबधित कई तरह की खबरें आ रही थीं। हालांकि अब इस फोन को लॉन्च से पहले फ्लिपकार्ट की माइक्रोसाइट पर देखा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flipkart पर दिखा Nothing Phone 2a

    नथिंग के आगामी फोन को फ्लिपकार्ट पर देखा गया है। Nothing Phone 2a को लेकर सामने आई इस डिटेल से पता चलता है कि कंपनी इसे बहुत जल्द लाने की प्लानिंग कर रही है।

    जो पोस्टर साइट पर दिखा है उसमें 'कमिंग सून' की एक टैगलाइन भी दी गई है, जिससे साफ संकेत मिलता है कि फोन की लॉन्च डेट नजदीक आ चुकी है। बता दें इसके अलावा नथिंग ने X अकाउंट पर भी इसे जुड़ा एक टीजर वीडियो शेयर किया गया है।

    ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ होगी एंट्री

    इस फोन को कंपनी अपनी परंपरागत ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ ही लॉन्च करेगी। फीचर्स के पैमाने पर ब्रांड के द्वारा इसमें कई नई खूबियां दी जा सकती हैं, तो कुछ मामलों में ये विगत मॉडल से कमतर भी रह सकता है। इसके लॉन्च के बारे आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

    संभावित स्पेसिफिकेशन 

    फोन में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। इसे 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज के साथ लाया जा सकता है।

    फोन के बैक पैनल पर 50MP+50MP डुअल कैमरा सेटअप मिलने की अफवाह चल रही हैं तो सेल्फी के लिए 16MP का सेंसर मिल सकता है।

    संभावित तौर पर इसमें पावर के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।

    ये भी पढ़ें- WhatsApp बैकअप को लेकर आ गया नया नियम, जानिए यूजर्स को कैसे करेगा प्रभावित

    comedy show banner
    comedy show banner