Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nothing Phone 2a फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए होगा उपलब्ध, इन स्पेसिफिकेशन के साथ जल्द होगी एंट्री

    Updated: Mon, 05 Feb 2024 03:00 PM (IST)

    Nothing Phone (2a) के लिए फ्लिपकार्ट पर एक डेडिकेटेड साइट लाइव हो चुकी है। जिससे साफ पता चलता है कि फोन लॉन्च होने के बाद बिक्री के लिए ई कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। इसके लॉन्च से पहले कई स्पेसिफिकेशन की डिटेल भी सामने आ चुकी है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 चिपसेट प्रदान किया जाएगा। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    Nothing Phone 2a फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए आएगा। (प्रतीकात्मक फोटो)

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ट्रांसपेरेंट फोन बनाने वाली कंपनी नथिंग इन दिनों एक नए फोन पर काम कर रही है। इस फोन को भारत में बहुत जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इसको हाल ही में फ्लिपकार्ट की माइक्रोसॉफ्ट साइट पर देखा गया था, जिससे इसके भारत लॉन्च को लेकर और भी पुष्टि हो जाती है। यहां आगामी फोन के बारे में हम आपको बताने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लिपकार्ट पर आया फोन

    भले ही कंपनी की तरफ से इसके लॉन्च को लेकर कुछ भी जानकारी आधिकारिक तौर पर नहीं दी गई है। लेकिन हाल ही में ये Nothing Phone (2a) फ्लिपकार्ट पर देखा गया है। यहां इसके लिए एक डेडिकेटेड साइट लाइव हो चुकी है। ऐसे में ये कन्फर्म हो चुका है कि फोन बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध करवाया जाएगा।

    यह फोन ''Coming Soon'' टैग के साथ यहां देखा गया है। उम्मीद है कि इस फोन को MWC 2024 event (Mobile World Congress) में अनवील किया जा सकता है। हालांकि इसके बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं है।

    संभावित स्पेसिफिकेशन

    नथिंग फोन 2a को लेकर कुछ स्पेसिफिकेशन की डिटेल भी सामने आई है। कहा जा रहा है कि इसमें परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 चिपसेट प्रदान किया जाएगा।

    प्रोसेसर को 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा।

    कुछ दिनों पहले इसकी तस्वीरें भी सामने आई थीं, जिनमें इसके डिजाइन की झलक देखने को मिली थी।

    सर्टिफिकेशन से पता चलता है कि इसमें 45W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली बड़ी बैटरी पावर के लिए दी जाएगी।

    इसमें 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिलेगी।

    ये भी पढ़ें- 32MP सेल्फी कैमरा, 16GB तक रैम वाला नया इनफिनिक्स फोन भारत में हो रहा लॉन्च? सामने आ रहा बड़ा अपडेट

    comedy show banner
    comedy show banner