Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पावरफुल प्रोसेसर के साथ धमाकेदार होगी Nothing Phone (2) की एंट्री, जल्द आ रहा ये नया फोन

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Thu, 04 May 2023 02:30 PM (IST)

    Nothing Phone (2) Processor Nothing Phone (2) के लिए बहुत जल्द यूजर्स का लंबा इंतजार खत्म होने जा रहा है। फोन को इसी साल लॉन्च किया जा सकता है। फोन के प्रोसेसर को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। (फोटो- जागरण)

    Hero Image
    Nothing Phone 2 Processor Details, Pic Courtesy- Jagran File

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Nothing Phone (2) के लिए यूजर्स लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। वहीं कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए हाल ही में एलान किया है कि अपकमिंग डिवाइस को इसी साल लाया जा रहा है। हालांकि, यूजर्स को अभी फोन की लॉन्चिंग डेट जानने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा। इस बीच नए डिवाइस Nothing Phone (2) के प्रोसेसर को लेकर एक नया अपडेट मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दमदार प्रोसेसर के साथ लाया जा रहा नया फोन

    दरअसल जहां एक ओर डिवाइस के डिजाइन को लेकर माना जा रहा है कि कंपनी Nothing Phone (2) को भी Nothing Phone (1) की तरह ट्रांसपैरेंट डिजाइन के साथ ला सकती है।

    टेक कंपनी ने नए डिवाइस को लेकर जानकारी दी है कि फोन को Snapdragon 8 series के पावरफुल प्रोसेसर से लैस बनाने के लिए क्वालकम के साथ मिल कर काम कर रही है। हालांकि, इसी के साथ डिवाइस की कीमत को लेकर भी जानकारों के मत सामने आ रहे हैं।

    प्रोसेसर के साथ कीमत का लगाया जा रहा अंदाजा

    जानकारों की मानें तो Nothing Phone (2) अगर Snapdragon 8 series के पावरफुल प्रोसेसर के साथ आता है तो इसकी कीमत में भी मौजूदा डिवाइस के मुकाबले बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। वहीं, कंपनी की ओर से भी सकेत दिए गए हैं कि फोन टॉप ऑफ द स्पेसिफिकेशन के साथ प्रीमियम कीमत पर पेश किया जा सकता है।

    भारतीय यूजर्स के लिए भी लाया जाएगा नया डिवाइस

    नथिंग का पहला डिवाइस Nothing Phone (1) भारतीय यूजर्स के लिए भी लाया गया था। वहीं अब माना जा रहा है कि अपकमिंग डिवाइस Nothing Phone (2) भी भारतीय यूजर्स के लिए लाया जाएगा।

    हालांकि, कंपनी ने Nothing Phone (1) को मिड रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया था, लेकिन अपकमिंग डिवाइस को लेकर ऐसी उम्मीद नहीं की जा सकती है।Nothing Phone (1) की बात करें तो यह डिवाइस ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया गया है। डिस्काउंट ऑफर्स के साथ फोन को 25,999 रुपये में खरीद सकते हैं।