Move to Jagran APP

Nothing Phone 2 जल्द हो सकता है लॉन्च, 256GB स्टोरेज और 5,000mAh की बैटरी से लैस होगा फोन

Nothing Phone 1 के बाद यूजर्स को Nothing Phone 2 का बेसब्री से इंतजार है। ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। कंपनी बहुत जल्द यूजर्स का इंतजार खत्म करने जा रही है। फोन बहुत जल्द लॉन्च हो सकता है। (फोटो- जागरण)

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaPublished: Wed, 29 Mar 2023 05:28 PM (IST)Updated: Wed, 29 Mar 2023 05:39 PM (IST)
Nothing Phone 2 जल्द हो सकता है लॉन्च, 256GB स्टोरेज और 5,000mAh की बैटरी से लैस होगा फोन
Nothing Phone 2 May Launch Soon Spotted on Bluetooth SIG Database, Pic Courtesy- Jagran file

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन यूजर्स को Nothing Phone 2 का बेसब्री से इंतजार है। मार्केट में नए डिवाइस के पेश होने को लेकर भी कई खबरें आ रही हैं। माना जा रहा है यूजर्स का लंबा इंतजार बहुत जल्द खत्म हो सकता है। यूजर्स को कंपनी की ओर Nothing Phone 1 के सक्सेसर के रूप Nothing Phone 2 की पेशकश लाई जा रही है। कंपनी ने नए डिवाइस Nothing Phone 2 के लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं।

loksabha election banner

दरअसल नए फोन को अब Bluetooth SIG डेटा बेस में पाया गया है। नए डिवाइस की लिस्टिंग model number AIN065 के साथ हुई है। यह पहली बार है जब Nothing Phone 2 को लेकर इस तरह की जानकारियां सामने आई हैं।

हालांकि, ग्राहकों के लिए अच्छी खबर ये है कि Nothing Phone 2 जल्द पेश हो सकता है। डिवाइस की लॉन्चिंग में डिवाइस की लिस्टिंग की खबर एक पॉजिइव इशारा है। बाजार में नए डिवाइस के स्पेशिफिकेशन को लेकर भी चर्चा हो रही है।

कैसे होंगे Nothing Phone 2 के फीचर्स

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Nothing Phone 2 120Hz रिफ्रेश रेट फीचर के साथ पेश हो सकता है। इसके अलावा, डिवाइस में फुलएचडी प्लस रिजोल्यूशन के साथ एमोलेड डिस्प्ले में मिल सकता है। Nothing Phone 2 को Snapdragon 8+ Gen 1 SoC प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है।

इसके अलावा, डिवाइस की रैम और इंटरनल स्टोरेज को लेकर भी जानकारियां सामने आई हैं। माना जा रहा है कि Nothing Phone 2 में 12जीबी रैम देखी जा सकती है। इसके अलावा स्मार्टफोन 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आ सकता है। फोन में यूजर्स को 5,000mAh की दमदार बैटरी मिल सकती है। इसके अलावा, बैटरी 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट फीचर के साथ आ सकती है।

बीते साल ही पेश हुआ था Nothing Phone 1

मालूम हो कि कंपनी ने Nothing Phone 1 को बीते साल ही लॉन्च किया था। कंपनी का यह पहला स्मार्टफोन था। खास बात ये कि फोन में यूजर्स को एक यूनिक ट्रांसपेरेंट बैक पैनल के साथ मिला था। हैंडसेट को 6.55 इंच के ओलईडी डिस्प्ले के साथ लाया गया था।

डिवाइस Qualcomm Snapdragon 778G+ SoC के साथ पेश हुआ था। इसके साथ ही डिवाइस 4,500mAh की बैटरी के साथ आया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.