Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10000 रुपये सस्ता मिल रहा है 50MP कैमरा और अनोखे डिजाइन वाला Nothing Phone 2, यहां जानें ऑफर्स डिटेल

    Updated: Fri, 12 Jan 2024 04:30 PM (IST)

    फ्लिपकार्ट की सेल में आपको Nothing Phone 2 पर 10000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। बता दें कि ई-कॉमर्स साइट ने इस फोन को अपने रिपब्लिक डे सेल में लिस्ट किया है। फीचर्स की बात करें तो नथिंग फोन 2 स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट 50MP का प्राइमरी सेंसर और 4700mAh की बैटरी है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    nothing phone 2 पर 10000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट अपने कस्टमर्स के लिए एक खास सेल लाया है। इस सेल के दौरान कस्टमर्स को कई इलेक्ट्रानिक डिवाइस और स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है।

    इसी सिलिसिले में नथिंग ने फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे 2024 सेल में अपने स्मार्टफोन Nothing Phone 2 को लिस्ट किया है। इस फोन के 12GB रैम और 128 GB वेरिएंट पर ये डिस्काउंट मिल रहा है। आज हम आपको इसके सभी ऑफर्स और डिटेल्स के बारे में बताएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nothing Phone (2) पर मिल रही छूट

    • जैसा कि हम जानते हैं कि फ्लिपकार्ट की अपनी गणतंत्र दिवस बिक्री के साथ 14 जनवरी से शुरू होगी। इस सेल में नथिंग फोन (2) के 12 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर भारी छूट मिल रही है।
    • मिलने वाले ऑफर के मुताबिक, नथिंग फोन (2) की कीमत 44,999 रुपये है और आप इसे केवल 34,999 रुपये में खरीद सकते हैं यानी आपको सीधे 10,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
    • इसके अलावा नथिंग ने ICICI बैंक डेबिट या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके खरीदारी करने वाले आपको 2,000 रुपये की विशेष छूट भी मिल सकती है।
    • कस्टमर्स को एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है, जिसके तहत आपको 3,000 रुपये के बोनस डिस्काउंट मिल सकता है। इस फोन को दो कलर वेरिएंट- डार्क ग्रे और व्हाइट में पेश किया गया है।

    यह भी पढ़ें - Amazon Great Republic Day Sale: Oppo, Vivo और Samsung सहित इन स्मार्टफोन पर मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट, जानें डिटेल

    Nothing Phone (2) के फीचर्स

    डिस्प्ले- Nothing Phone (2) मे आपको 6.7-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600nits पीक ब्राइटनेस मिलती है।

    प्रोसेसर- इस फोन में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट मिलता है, जिसे 12GB रैम और 512GB स्टोरेज से जोड़ा गया है।

    कैमरा- 50MP + 50MP डुअल रियर कैमरा और 32 एमपी फ्रंट कैमरा मिलता है।

    बैटरी- फोन में 4700mAh की बैटरी है जो 45W PD फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

    यह भी पढ़ें - 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 67W चार्जिंग सपोर्ट OPPO की तगड़ी सीरीज ने मारी एंट्री, यहां जानें जरूरी डिटेल