Nothing Phone (1) vs OnePlus Nord 2T: कीमत , फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस में कौन सा फोन है बेहतर, यहां देखें तुलना
Nothing ने हाल ही में अपने पहले स्मार्टफोन Nothing phone (1) को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस प्राइस सेंगमेंट में वनप्लस ने भी OnePlus Nord 2T को लॉन्च किया है जो Phone (1) को टक्कर दे सकती है। आइये जानते हैं कौन सा फोन आपके लिए बेहतर है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Nothoing phone (1) आखिरकार भारत में लॉन्च हो गया है, लेकिन अब इस को मार्केट के अन्य स्मार्टफोन ब्रांड्स से टक्कर लेनी पड़ेगी। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 32,999 रुपये है। इसको इस प्राइज सेगमेंट में सैमसंग, शाओमी और रियलमी जैसे खिलाड़ियों से मुकाबला करना होगा। इनके अलावा वनप्लस का OnePlus Nord 2T से भी इस स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर मिलेगी।
कीमत (Price)
- हम स्मार्टफोन की कीमत से इस तुलना की शुरुआत कर सकते हैं। ये दोनों फोन 35 हजार की शुरुआती प्राइस सेगमेंट मे आते हैं।
- Nothing phone (1) के तीन स्टोरेज वेरिएंट हैं, जिसमें 8GB रैम और 128GB की कीमत 32,999 रुपये, 8GB रैम और 256GB की कीमत 35,999 रुपये और 12GB रैम और 256GB की कीमत 38,999 रुपये है।
- वहीं OnePlus Nord 2T के केवल दो वेरिएंट मिलते हैं, जिसमें 8GB रैम और 128GB की कीमत 28,999 रुपये और 12GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 33,999 रुपये है।
डिजाइन ( Design)
- डिजाइन की बात करें तो Nothoing phone (1) दिखने काफी अलग है, क्योंकि इसके रियर पैनल में LED लाइट्स शामिल हैं जो नोटिफिकेशन या कॉल होने पर जलती हैं। ये फोन हमें दो रंग ऑप्शंस ब्लैक और व्हाइट में मिलते हैं।
- वहीं OnePlus Nord 2T का रियर पैनल साइनी फिनिश के साथ आता है, जो उसे क्लासी लुक दे रहा है। कस्टमर्स इस फोन को भी दो कलर ऑप्शंस- ब्लैक और ग्रीन में खरीद सकते हैं।
- इसके अलावा, दोनों फोन में चार्जिंग के लिए USB-C स्लॉट और फ्रंट पैनल में सेल्फी कैमरे के लिए ऊपर-बाईं ओर एक होल-पंच कटआउट है।
डिस्प्ले (Display)
- OnePlus Nord 2T में 90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.43-इंच का डिस्प्ले मिलता है, जबकि Phone (1) में 120 रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच का डिस्प्ले मिलता है। दोनों में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन और HRD10+ कंटेंट सपोर्ट दिया है।
- OnePlus Nord 2T में AMOLED पैनल का उपयोग किया गया है, जबकि Phone (1) OLED स्क्रीन मिलता है।
कैमरे (Camera)
- अगर कैमरे की बात की जाएं तो Nothing Phone (1) में यूजर्स को दो 50MP कैमरे मिलेंगे। इसके प्राइमरी कैमरा सेंसर को OIS सपोर्ट दिया है, जबकि दूसरा सेंसर यूजर्स को मैक्रो शॉट्स और अल्ट्रा-वाइड फोटो खींचने की सुविधा देता है।
- वहीं OnePlus Nord 2T में Sony का 50-मेगापिक्सेल सेंसर, 8-मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड और 2-मेगापिक्सेल मैक्रो सेंसर मिलता है। इसके प्राइमरी सेंसर में OIS सपोर्ट दिया गया है।
- आगे की तरफ, Nord 2T में 32-मेगापिक्सेल स्नैपर और Phone (1) में 16-मेगापिक्सेल कैमरा मिलता है।
बैटरी ( Battery)
- Nothing Phone ( 1) में 4,500mAh की बैटरी के साथ आता है, हालांकि यह 15W QE वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करने वाले सेगमेंट में सबसे दुर्लभ फोन में से एक है।
- इसके अलावा इसमें 33W तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। लेकिन यूजर्स को इस फोन की पैकेजिंग में चार्जर शामिल नहीं है।
- OnePlus Nord 2T 5G में भी 4,500mAh की बैटरी यूनिट मिलती है, जिसमें 80W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। हालांकि इस फोन के साथ आपको एडेप्टर भी दिया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।