Nothing Phone (1) की पहली सेल आज, जानें खूबियों-कमियों के साथ डील्स और डिस्काउंट ऑफर
Nothing Phone (1) First Sale नथिंग फोन (1) स्मार्टफोन IP53 स्प्लैस और डस्ट रजिस्टेंस सपोर्ट के साथ आता है। मतलब पानी और धूल में फोन जल्दी खराब नहीं होगा। फोन का वजन 194 ग्राम है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से..

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Nothing Phone 1 First Sale: नथिंग (Nothing) स्मार्टफोन ब्रांड का पहले स्मार्टफोन Nothing Phone 1 की पहली से आज शाम 7 बजे शुरू होगी। फोन ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में आता है। इस स्मार्टफोन का लुक इसे बाकी स्मार्टफोन से अलग बनााता है। अगर आप रेगुलर स्मार्टफोन की डिजाइन से बोर हो चुके हैं, तो Nothing Phone (1) एक बेहतर स्मार्टफोन ऑप्शन साबित हो सकता है। फोन को दो रैम ऑप्शन में पेश किया गया है। आइए जानते हैं इसकी
Nothing Phone (1) की कीमत और ऑफर्स
- 8 जीबी + 128 जीबी - 32,999 रुपये
- 8 जीबी + 256 जीबी - 35,999 रुपये
- 12 जीबी + 256 जीबी - 38,999 रुपये
फोन को फ्लिपकार्ट खरीदने पर 1000 रुपये की छूट दी जा रही है। ऐसे में इफेक्टिव प्राइस
Nothing Phone (1) की इफेक्टिव प्राइस
- 8 जीबी + 128 जीबी - 31,999 रुपये
- 8 जीबी + 256 जीबी - 34,999 रुपये
- 12 जीबी + 256 जीबी - 37,999 रुपये
फोन की खरीद पर एक साल की वारंटी दी जा रही है। साथ ही फोन को 2000 रुपये में प्री-बुक किया गया है। अगर आप स्मार्टफोन खरीदते हैं, तो प्री-बुकिंग अमाउंट फोन की कीमत के साथ जुड़ जाएगा। वही फोन ना खरीदने पर प्री-बुकिंग अमाउंट को रिटर्न कर दिया जाएगा। फोन को फ्लिपकार्ट और नथिंक की ऑफिशियल साइट से खरीदा जा सकता है।
Nothing Phone (1) में क्या फीचर्स नहीं मिलेंगे?
Nothing Phone (1) स्मार्टफोन में कोई माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट नहीं दिया गया है। साथ ही चार्जिंग एडॉप्टर और प्रोटेक्शन केस नहीं दिया जाएगा। इसके लिए यूजर्स को अलग से चार्ज देना होगा। एडॉप्टर के लिए 2,499 रुपये और प्रोटेक्शन केस के लिए 1,499 रुपये अलग से देना होगा। फोन में हेडफोन जैक सपोर्ट नहीं दिया गया है।
Nothing Phone (1) में क्या है खास?
Nothing Phone 1 स्मार्टफन एंड्रॉइड 12-बेस्ड Nothing OS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। फोन का इंटरफेस stock एंड्रॉइड जैसा है। इससे यूजर्स थर्ड पार्टी प्रोडक्ट को रोक पाएंगे, जिसे सबसे पहले टेस्ला (Tesla) में दिया गया था। इसकी मदद से यूजर्स डोर, एसी को ऑन कर पाएंगे।
Nothing Phone (1) में 3 साल का एंड्रॉइड अपडेट और 4 साल के लिए सिक्योरिटी पैच हर 2 माह पर दिया जाएगा। नथिंग फोन (1) में Glyph इंटरफेस सपोर्ट दिया गया है।
Nothing Phone (1) केबेसिक स्पेसिफिकेशन्स
-
Nothing Phone 1 में 6.55 इंच का फ्लैक्सिबल OLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 402 ppi पर 2400×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट दिया गया है। साथ ही HDR10+ सपोर्ट के साथ 60Hz और 120Hz एडॉप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।