Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Flipkart Big Diwali Sale में Nothing Phone (1) भी हुआ सस्ता, मिल रहा है अब गज़ब का डिस्काउंट

    By Kritarth SardanaEdited By:
    Updated: Sat, 15 Oct 2022 08:03 PM (IST)

    Flipkart Big Diwali Sale में Nothing Phone (1) की कीमत काफी कम हो चुकी है। इस फोन में 50 MP का मेन बैक कैमरा Sony IMX766 OIS का लगा हुआ मिलता है। जानिए फोन से जुड़े ऑफर को।

    Hero Image
    Nothing Phone (1) photo credit- Nothing India

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Flipkart Big Diwali Sale: Nothing Phone (1) स्मार्टफोन इस साल जुलाई में लांच हुआ था। इस फोन के 3 मॉडल आते हैं कंपनी ने फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 32,999 रुपये रखी थी। लेकिन अब फ्लिपकार्ट की दिवाली सेल में इस फोन पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nothing Phone (1) अब कितने का मिल रहा है

    फ्लिपकार्ट की इस बार की बिग दिवाली सेल में Nothing Phone (1) का 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला मॉडल 29,999 रुपये में मिल रहा है। इस फोन पर आप SBI और Kotak बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिये 10 प्रतिशत के रूप में 1250 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा इस फोन को Flipkart Axis बैंक कार्ड से खरीदने पर भी 5 प्रतिशत का डिस्काउंट ले सकते हैं। नथिंग फोन (1) पर 16,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी चल रहा है जिससे यह फोन काफी सस्ता मिल सकता है।

    Nothing Phone (1) के फीचर्स

    Nothing Phone (1) में लगी 6.55 इंच की स्क्रीन से फ्लैक्सिबल OLED डिस्प्ले मिलता है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 778G+ चिपसेट सपोर्ट दिया गया है। इस फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक में एक 50 MP का मेन Sony IMX766 OIS कैमरा मिलता है। इसके साथ ही 50 MP का दूसरा Samsung JN1 अल्ट्रा वाइड सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए फोन में 16 MP का फ्रंट कैमरा लगा हुआ मिलता है।

    इस फोन में 4,500 mAh की बैटरी मिलती है। इसके साथ ही फोन में 33 W की वॉयर्ड फ़ास्ट चार्जिंग और 15 W की वायरलेस चार्जिंग का फीचर्स मिलता है। इसके अलावा फोन में 5 W की रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। यह फोन ब्लैक और वाइट कलर में बाज़ार में मौजूद है। यह फोन 5G नेटवर्क के साथ 4G और 3G नेटवर्क पर भी करेगा।

    यह भी पढ़ें- Google Pixel 6A पर मची है लूट, अमेज़न सेल में अब इतना सस्ता हो गया, जानिये नई कीमत 

    iPhone 14 मिल रहा है सस्ता, Apple दे रही है पुराने Android फोन को बेचने पर बंपर डिस्काउंट, चेक करें अपना फोन