Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nothing फोन यूजर्स हो जाएं रेडी, आ रहा है Android 16 बेस्ड नया OS; मिलेंगे नए फीचर्स

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 10:00 AM (IST)

    Nothing ने जुलाई में Phone 3 लॉन्च के दौरान अपने नए Nothing OS 4.0 की झलक दिखाई थी। अब कंपनी ने कन्फर्म किया है कि Android 16 बेस्ड ये अपडेट जल्द ही स्टेबल वर्जन में रोलआउट होगा। पहले इसका क्लोज्ड बीटा चुनिंदा यूजर्स को मिला था। इस अपडेट में नया UI डिजाइन आइकन्स विजेट्स और कई एक्स्ट्रा फीचर्स दिए जाएंगे। Autumn 2025 से इसका पब्लिक रोलआउट शुरू होगा।

    Hero Image
    Nothing OS 4.0 का स्टेबल वर्जन जल्द जारी होगा।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Nothing ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप Nothing Phone 3 के जुलाई लॉन्च के दौरान आने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) अपडेट की पहली झलक दिखाई थी। इसके बाद Nothing Community पोस्ट में बताया गया कि Nothing OS 4.0 का पहला क्लोज्ड बीटा Nothing Phone 3 पर रोलआउट होना शुरू हो गया है। अब कंपनी ने ऐलान किया है कि इस अपकमिंग Nothing OS का पहला स्टेबल वर्जन जल्द लॉन्च किया जाएगा और उसके बाद रोलआउट शुरू होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एलिजिबल फोन्स के लिए रोलआउट होगा Nothing OS 4.0

    UK-बेस्ड स्मार्टफोन मेकर ने X (पहले Twitter) पर पोस्ट में बताया कि Android 16 पर बेस्ड Nothing OS 4.0 का स्टेबल वर्जन जल्द ही Nothing Phone मॉडल्स पर रोलआउट होना शुरू होगा। इसके अलावा, Carl Pei के नेतृत्व वाली इस कंपनी ने अपने नए यूजर इंटरफेस का डिजाइन भी टीज़ किया है। कंपनी ने एक वीडियो में बताया कि कई आइकन्स को नए OS अपडेट में रीडिजइन किया जाएगा।

    अपकमिंग Android 16 बेस्ड Nothing OS 4.0 अपडेट में एक सर्कुलर टॉर्च आइकन होगा जिसमें रेड कलर की टॉर्चलाइट दिखेगी। Bluetooth स्विच, डार्क मोड ऑन-ऑफ बटन, रूमर्ड टेम्परेचर मॉनिटर विजेट और ब्राइटनेस एडजस्टमेंट विजेट भी सर्कुलर आइकन के साथ नजर आएंगे।

    कंपनी कुछ नई सुविधाएं भी लॉन्च कर सकती है। एक ऐसी तस्वीर दिखाई गई है, जिसमें एक छाते जैसी कोई चीज़, पहिए जैसी कोई गोल चीज और एक गोल आइकन वाला आइकॉन भी है, लेकिन ये नहीं बताया गया है कि ये किस काम आएंगे। टू-डू लिस्ट को भी एक नए स्क्वायर आइकन वाले विजेट के साथ पेश किया जा सकता है। इसके अलावा नया पिल-शेप्ड स्विच भी Nothing OS 4.0 अपडेट के साथ आने की संभावना है।

    Nothing के CEO Carl Pei ने कंपनी के लेटेस्ट Nothing Phone 3 मॉडल के लॉन्च के दौरान कन्फर्म किया था कि Nothing OS 4.0, जो Android 16 पर बेस्ड है, Autumn 2025 से Nothing डिवाइस पर रोलआउट होना शुरू होगा।

    कंपनी का ये नया ऐलान कुछ हफ्तों बाद आया है जब Nothing OS 4.0 का पहला क्लोज्ड बीटा Nothing Phone 3 के लिए रोलआउट किया गया था। इस बीटा वर्जन ने चुनिंदा यूजर्स को ये मौका दिया कि वे इस अपकमिंग Nothing OS को टेस्ट करें, बग्स और दूसरी समस्याओं को रिपोर्ट करें और नए फीचर्स पर फीडबैक दें। ये सब इसलिए किया जाता है ताकि पब्लिक रिलीज से पहले ज्यादातर समस्याएं सॉल्व हो जाएं।

    यह भी पढ़ें: iPhone 17 सीरीज के लिए लॉन्च हुए Beats के नए प्रोटेक्टिव केस, इतनी है कीमत