Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nothing Phone 2 की लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने ग्राहकों को दिया खास तोहफा, मिलेंगे ये बेनिफिट्स

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Mon, 10 Jul 2023 04:52 PM (IST)

    Nothing Exclusive Service Centre in India अगर आप नथिंग फोन यूजर हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कार्ल पेई के नेतृत्व वाला यूके ब्रांड बेंगलुरु में एक पॉप-अप स्टोर स्थापित कर रहा है। अगले महीने खुलने वाला स्पेशल सर्विस सेंटर नथिंग ग्राहकों के लिए समय-समय पर सर्विस कैंप भी आयोजित करेगा। आइए खबर के बारे में और डिटेल से जानते हैं। (फोटो-Nothing)

    Hero Image
    Nothing is set to launch the exclusive service centre in Bangaluru in August

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। नथिंग ने बेंगलुरु, कर्नाटक, भारत में अपना पहला विशेष सेवा केंद्र खोलने की घोषणा की है। नथिंग द्वारा अगस्त यानी अगले माह में सर्विस सेंटर खोला जाएगा। यह देखते हुए कि कंपनी नथिंग फोन (2) की घोषणा कर रही है और अगले महीने सर्विस सेंटर खोलने की योजना बना रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रांड का लक्ष्य भारत में अपने प्रोडक्ट की बढ़ती मांगों को पूरा करना है। इसके अलावा, नथिंग ने यह भी घोषणा की है कि वह बेहतर सर्विस के लिए अपनी ग्राहक सेवा टीम का 50% विस्तार कर रहा है।

    बेंगलुरु में अपना पहला एक्सक्लूसिव सर्विस सेंटर खोलेगा नथिंग

    अगस्त में खुलने वाला स्पेशल सर्विस सेंटर सर्विस और बिक्री के बाद की सेवाएं प्रदान करेगा। जुलाई के अंत तक, नथिंग ने अपने सर्विस सेंटर की संख्या 230 से बढ़ाकर 300 करने की योजना बनाई है, जिससे देश भर में 19,000 पिन कोड को सेवा प्रदान की जा सकेगी।

    अगले महीने खुलने वाला स्पेशल सर्विस सेंटर नथिंग ग्राहकों के लिए समय-समय पर सर्विस कैंप भी आयोजित करेगा। इसके अलावा, ग्राहकों को इन सेंटर पर एक्सीडेंटल/लिक्विड डैमेज के लिए एक्सेसरीज और देखभाल पैक के साथ-साथ वारंटी अपग्रेड पैक खरीदने का मौका मिलेगा।

    एक स्टोर पर उपलब्ध होंगे नथिंग के सरे प्रोडक्ट

    नथिंग की 2023 तक भारत के पांच शहरों में पांच और स्पेशल सर्विस सेंटर स्थापित करने की भी योजना है। इसके अलावा, कंपनी 2024 में विभिन्न शहरों में 20 अतिरिक्त सेंटर खोलने की भी योजना बना रही है। कंपनी भारत में 14 जुलाई को शाम 7 बजे बेंगलुरु में नथिंग पॉप-अप स्टोर खोलेगी।

    लंदन स्थित कंपनी ने पहले ही घोषणा कर दी है कि नथिंग फोन 2 देश में फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा और प्री-ऑर्डर वर्तमान में ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लाइव हैं। ग्राहक आगामी नथिंग फोन (2), नथिंग ईयर (2) ब्लैक कलर वैरिएंट और कई अन्य नथिंग प्रोडक्ट को एक ही स्टोर पर खरीद सकेंगे।

    Nothing Phone 2 कल होगा लॉन्च

    याद दिला दें, नथिंग 11 जुलाई को भारत में नथिंग फोन (2) पेश करने की तैयारी कर रहा है। आने वाले नथिंग फोन (2) में FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच OLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है। फोन स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 SoC चिपसेट के साथ आने की पुष्टि की गई है।

    स्मार्टफोन 256GB/512GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ 12GB रैम के साथ लॉन्च हो सकता है। हैंडसेट में 4,700mAh की बैटरी होने की संभावना है जो 33W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दे सकती है।